अमरावतीमुख्य समाचार

रेड्डी पर अपराध दर्ज कर निलंबित किया जाए

पत्र परिषद में भाजपा महिला मोर्चा की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – वन परिक्षेत्र अधिकारी दिपाली चव्हाण की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार शिवकुमार और बार-बार शिकायत करने पर भी नजरअंदाज करने वाले और शिवकुमार को बचाने वाले रेड्डी के खिलाफ भी मनुष्यवध का अपराध दर्ज कर निलंबित करने की मांग भाजपा महिला मोर्चा की ओर से पत्र परिषद में उठायी गई. श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित पत्रपरिषद में भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री अश्विनी जिंचकार ने कहा कि, मेलघाट के हरिसाल में वन परिक्षेत्र अधिकारी दिपाली चव्हाण ने अपने सरकारी आवास में खूद को गोली मारकर आत्महत्या की थी. यह घटना काफी दुखद है. दिपाली चव्हाण डैशिंग महिला अधिकारी थी. दिपाली को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले अधिकारी के खिलाफ उसने सुसाईड नोट भी लिखकर रखा था. जिसमेें वरिष्ठ अधिकारी द्बारा परेशान करना, गलत काम करने के लिए मजबूर करना अपमानित करने, गालिगलोच करने, रात के समय फोन कर बुलवाने, अकेलेपण का लाभ उठाने के बारे में उसने सुसाईड नोट में उल्लेख किया था. आत्महत्या के लिए जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी शिवकुमार के बारे में दिपाली ने मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प प्रमुख रेड्डी के अलावा जिले के जनप्रतिनिधि, पालकमंत्री व जिलाधिकारी को भी जानकारी दी थी. लेकिन इस ओर सभी ने नजरअंदाज करने का काम किया. इसलिए दिपाली को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के लिए विनोद शिवकुमार के अलावा रेड्डी के खिलाफ भी सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज किया गया. वहीं दोनों अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त करने की मांग की गई है. पत्र परिषद में भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, महिला मोर्चा की शिल्पा पाचघरे, सुरेखा लुंगारे, मिना पाठक, रश्मी नावंदर, आशावरी देशमुख, लता देशमुख, अर्चना पखान मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button