अमरावतीमुख्य समाचार

रेड्डी की जमानत पर सुनवाई और फैसला कल

पुलिस को कल दाखिल करना होगा ‘से’

  •  बहुचर्चित दीपाली चव्हाण आत्महत्या का मामला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – मेलघाट के हरिसाल वनपरिक्षेत्र की अधिकारी दीपाली चव्हाण की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार निलंबित क्षेत्रिय वन अधिकारी श्रीनिवास रेड्डी ने कल अचलपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी दाखल की थी. जिसपर आज न्यायालय ने इस मामले की जांच कर रहे धारणी पुलिस को कल बुधवार को न्यायालय में ‘से’ दाखल करने के लिए कहा है. न्यायालयीन सूत्रों के अनुसार न्यायालय ने पुलिस का ‘से’ दाखल होने के बाद कल ही इस मामले में न्यायालय में सुनवाई होगी और हो सकता है कल भी न्यायालय इसपर अपना फैसला सुनाएगा.
उल्लेखनीय हेै कि दीपाली चव्हाण की आत्महत्या के मामले में पिछले सप्ताह जिला ग्रामीण पुलिस ने श्रीनिवास रेड्डी को गिरफ्तार किया था. नागपुर से गिरफ्तार कर अमरावती लाने के बाद रेड्डी को जब धारणी के कोर्ट में पेश किया गया तब न्यायालय ने पहले उसे 2 दिन की पुलिस कस्टडी सुनाई थी. किंतु शनिवार को रेड्डी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत सुनाने के बाद कल रेड्डी की ओर से उनके वकील एड.दिपक वाधवानी ने अचलपुर सत्र न्यायालय में न्यायाधिश मुंगीलवार की कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की. जिसपर आज न्यायालय ने धारणी पुलिस को कल 5 मई बुधवार को ‘से’ दाखिल करने के आदेश दिये. इस मुद्दे पर कल ही अचलपुर कोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला सुनाया जा सकता है, ऐसा न्यायालयीन सूत्रों का कहना है.

Related Articles

Back to top button