अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में रेडिरेकनर की दरें १.६२ फीसदी बढी

ग्रामीण क्षेत्र में २.९४ फीसदी का इजाफा

प्रभाव क्षेत्र में २.३२ प्रतिशत की वृध्दि

अमरावती/प्रतिनिधी दि.१२ – गत रोज राज्य में रेडीरेकनर की दरों में औसतन १.७४ फीसद वृध्दि हुई हैं. इसके तहत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र, प्रभाव क्षेत्र, नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र तथा महानगरपालिका क्षेत्र के लिए नई रेडिरेकनर दरें तय की गई है. सरकार की ओर से जारी की गई दरों के चलते अमरावती के ग्रामीण क्षेत्रोें में २.९४, प्रभाव क्षेत्र में २.३२, नगर परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र में ०.४० तथा अमरावती मनपा क्षेत्र में ०.८१ फीसदी का रेडीरेकनर की दरों में इजाफा हुआ है. साथ ही नई दरों के चलते जिले में यह दरवृध्दि १.६२ फीसदी रही. बता दें कि, सभी तरह की स्थायी संपत्तियों के मूल्यांकन के साथ-साथ स्थाई संपत्ति की खरीदी-बिक्री के व्यवहार हेतु रेडिरेकनर की दरों का इस्तेमाल होता है. मूल्य दर सूची में निर्माण को सूचीबध्द कर जिला, तहसील, गांव, प्रभाव क्षेत्र, महापालिका, नगरपालिका, नगर परिषद अनुसार स्वतंत्र दर निर्धारित किये जाते हैं. पंजीयन महानिरीक्षक अथवा मूल्य नियंत्रक राजस्व प्राधिकारी की अनुमति से रेडीरेकनर के दर निर्धारित होते है. २०१६ से यह दरें १ अप्रैल से लागू होती हैं. साल २०१८-१९ में रेडीरेकनर की दरें बरकरार रखी गयी थी, तथा वर्ष २०२०-२१ के लिए सरकार ने रेडिरेकनर की नई दरें तय करते हुए पुरानी दरों में कुछ इजाफा किया है. जिसके तहत अमरावती जिले में औसत १.६२ फीसदी की बढोत्तरी की गई है.

Related Articles

Back to top button