पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर व खाद्य पदार्थों के दाम कम करें
राकांपा अल्पसंख्यांक विभाग का निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – पेट्रोल, डीजल व गैस सिलेंडर एवं खाद्य पदार्थों के दाम करने की मांग को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यांक विभाग की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व पेट्रोलियम मंत्री को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में कहा गया है कि देश में हाल की स्थिति में बढ़ती महंगाई को देखते हुए श्रमिक व गरीबों के अलावा मध्यमवर्गीय के हाल बेहाल हो रहे हैं. गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल और जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम भी बढ़ गये है. इस बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण रखने के लिये केंद्र सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण हेतु उचित कदम उठाये जाने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय राकांपा अल्पसंख्यांक विभाग की ओर से अध्यक्ष वहीद खान,सलीम मो.शहजाद,शेख अब्दुल्ला, अब्दुल वहीद, असमान कुरैशी, नाजीम भाई, शेख जमील,शोएब अली,सलाम पेंटर, शेख इमरान,शेख रिजवान,अहमद खां,अलीम खां,शोएब खां, परवेज खां मौजूद थे.