अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में घटा पॉजीटीविटी रेट

लंबे समय बाद कुल टेस्टिंग में 25 फीसदी से कम संक्रमित मिले

अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 –  गत रोज अमरावती जिले में लंबे समय बाद 1 हजार से कम कोविड संक्रमित मरीज मिले और संक्रमितों की संख्या 798 रही. इसमें सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि, गत रोज कुल 4 हजार 392 संदेहितों की कोविड टेस्ट की गई थी. जिसमें से 18.16 फीसद यानी 798 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत कई दिनों से अमरावती जिले में कोविड पॉजीटिविटी रेट 25 फीसदी से अधिक चल रहा था और लंबे समय बाद मरीजों की संख्या 1 हजार से कम रहने के साथ ही पॉजीटीविटी रेट 25 फीसदी से कम रहे. इसे अमरावती जिले के लिए बेहद राहतवाली खबर माना जा सकता है. साथ ही दूसरी राहतवाली खबर यह भी है कि, विगत एक सप्ताह से रोजाना पाये जानेवाले नये संक्रमितों की तुलना में कोविडमुक्त होनेवाले मरीजों की संख्या अधिक है. गत रोज भी जहां 798 नये मरीज पाये गये, वहीं दूसरी ओर 24 घंटे के दौरान 1 हजार 18 मरीजों को कोविड मुक्त हो जाने के चलते कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज दिया गया.

Back to top button