अमरावती/दि.९ – यहां के इर्विन अस्पताल(IRWIN HOSPITAL) में बुधवार को मरीज की मौत के बाद रिश्तेदारों की ओर से हंगामा किए जाने की बात सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में बुधवार की दोपहर में चपराशीपुरा में रहनेवाले ७० वर्षीय बुजुर्ग को उपचार के लिए लाया गया था. बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद ही कुछ देर में उसकी मौत हो गई. इसके बाद बुजुर्ग के रिश्तेदारों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही बरती जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया. इतना ही नहीं तो अस्पताल के कर्मचारियों के साथ हाथापायी भी की गई. अस्पताल प्रबंधन की ओर से तुरंत कोतवाली पुलिस थाने में इस बारे में जानकारी दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले को शांत कराया. इस घटना के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने भी कामबंद आंदोलन शुरू किया. जिससे मरीजों के हाल बेहाल हुए. इस दौरान कर्मचारियों ने पुलिस सुरक्षा देने की मांग की.