लॉकडाउन को शिथिल कर प्रतिबंधों में छूट दी जाये
विधायक सुलभा खोडके ने सीएम ठाकरे से की फोन पर चर्चा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – इस समय यद्यपि राज्य के अन्य हिस्सों में कोविड का संक्रमण फैल रहा है. किंतु अमरावती शहर सहित जिले में हालात पूरी तरह से नियंत्रित है. ऐसे में समूचे राज्य के लिए लागू किये गये लॉकडाउन से अमरावती शहर व जिले को छूट दी जानी चाहिए और अमरावती जिले के लिहाज से लॉकडाउन को लेकर सरकार द्वारा पुनर्विचार किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग अमरावती की विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से टेलीफोन पर चर्चा करते हुए की. इस बातचीत में विधायक सुलभा खोडके ने सीएम उध्दव ठाकरे से कहा कि, अमरावती जिले में करीब 60 हजार व्यापारी आस्थापनाएं है. जिनमें करीब 1 लाख 80 हजार लोग काम करते है और उनके परिवार के लगभग 7 लाख 20 हजार लोगों का उदरनिर्वाह निर्भर करता है. लेकिन ऐसे में अचानक लागू किये गये इस लॉकडाउन की वजह से इन सभी लोगोें को बेरोजगारी व भूखमरी का सामना करना पडेगा. विधायक खोडके ने यह भी कहा कि, अमरावती के व्यापारी अब तक इससे पहले दो बार लगाये गये लॉकडाउन के झटके व नुकसान से ही उबरे नहीं है. ऐसे में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जाना अमरावती जिलावासियोें के लिए अन्याय होगा. सीएम उध्दव ठाकरे ने विधायक सुलभा खोडके की बातों को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द लॉकडाउन में शिथिलता देने का आश्वासन दिया.