अमरावतीमुख्य समाचार

रमाई आवास योजना के नियमों को शिथिल करे

पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे ने सीएम ठाकरे को लिखा पत्र

अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – अनुसूचित जाति संवर्ग के गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले पात्र लाभार्थियों को रमाई आवास योजना का लाभ मिलें. इस बात के मद्देनजर इस योजना की व्यापकता को बढाया जाये. साथ ही अविवाहित लाभार्थियों को भी इस योजना का लाभ दिया जाये. इस आशय की मांग का पत्र पूर्व जिला पालकमंत्री तथा विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील ने राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को सौंपा है.
बता दें कि, दैनिक अमरावती मंडल द्वारा विगत 24 जून को ‘अविवाहितों को रमाई आवास योजना का लाभ नहीं’ शीर्षक तले एक खबर प्रकाशित की थी. जिसे बेहद गंभीरता से लेते हुए विधायक प्रवीण पोटे ने राज्य सरकार से इस योजना के नियमों व शर्तों को शिथिल करने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि, अमरावती महानगर में कई लाभार्थी रमाई आवास योजना के लिए पात्र है. किंतु अविवाहित रहने के चलते उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा रमाई आवास योजना केवल विवाहितों के लिए ही लागू रहने का आदेश जारी किया गया है. इसकी वजह से अमरावती व बडनेरा शहर में रहनेवाले अनुसूचित जाति संवर्ग के अनेकों पात्र लाभार्थी घरकुल से वंचित है. जिनकी कैफियत को पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे द्वारा सीएम उध्दव ठाकरे के सामने रखा गया है. साथ ही इस पत्र में उन्होंने यह भी बताया कि, इस विषय को लेकर मनपा में एक प्रस्ताव भी मंजुर किया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button