अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को राहत दिलाई जाए
-
पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर के निर्देश
-
मोर्शी तहसील के प्रभावित खेतों का पालकमंत्री ने किया मुआयना
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१– अतिवृष्टि के चलते खेतीबाड़ी का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिससे किसान मुसीबत में पड़ गये है. अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को ज्यादा से ज्यादा मदद दिलाने के लिए परिपूर्ण पंचनामा कर किसानों को राहत दिलाई जाए. यह निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर (Yashomati Thakur) ने मंगलवार को दिए. अतिवृष्टि के चलते आयी बाढ़ से नदी तट के गांव से सटे खेतों में बड़े पैमाने पर पानी घुस गया. जिससे नुकसान हुआ है.
पालकमंत्री ठाकुर ने आज मोर्शी तहसील के राजुरवाडी,निंभार्नी, लेहगांव में भेट देकर खेतों का मुआयना किया. इसके अलावा ग्रामवासियों से संवाद साधकर उनकी समस्याओं को जाना. इस समय उपविभागीय अधिकारी नितिन कुमार हिंगोले, मोर्शी के तहसीलदार सिध्दार्थ मोरे, तहसील कृषि अधिकारी कल्पना राठोड, अभिजीत मानकर, रमेश काले, श्याम सोमवंशी आदि मौजूद थे. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि अतिवृष्टि के चलते नदी तट पर बसे गांवों के खेतों में बाढ़ का पानी घुसने से नुकसान हुआ है. प्राकृतिक विपदा मेें घिरे किसानों को न्याय दिलवाने के लिए महाविकास आघाडी सरकार किसानों के साथ है. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना प्रकोप के चलते अनेक बांधाए आयी. कोरोना से निपटने के लिए विविध प्रयास किए जा रहे है. नागरिको ने अपनी जिम्मेदारियों को पहचानकर ख्याल रखना चाहिए.नागरिको ने मॉस्क का उपयोग, स्वच्छता व सोशल डिस्टेसिंग (Social distancing) का पालन करना चाहिए. पालकमंत्री ठाकुर ने निंभार्नी की अंगणवाडी को भेट देकर वहां के कामकाज का जायजा लिया.