महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सर्वोच्च न्यायालय से नवाब मलिक को राहत

जमानत तीन माह के लिए बढाई गई

मुंबई./दि.12– राकांपा नेता नवाब मलिक को फिर राहत मिली है. वह फिलहाल दो माह की जमानत पर है. अब सर्वोच्च न्यायालय ने उनकी फिर से तीन माह की जमानत मंजूर की है. न्या. बेला एम. त्रिवेदी और न्या. दिपांकर दत्ता की खंडपीठ ने यह निर्णय दिया.
मनी लांड्रिंग प्रकरण में नवाब मलिक फरवरी 2022 से जेल में थे. जेल में रहते उनकी तबीयत बिगड गई. इस कारण उपचार के लिए उन्होंने मुंबई उच्च न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी की थी. लेकिन उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति अनुजा प्रभु देसाई ने नवाब मलिक की वैद्यकीय कारणों को लेकर जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. इस कारण उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में दौड लगाई. 11 अगस्त 2023 को उन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने दो माह की जमानत दी. अब फिर से उनकी जमानत में तीन माह की बढोतरी कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button