रेमडेसिवीर इंजेक्शन कालाबाजारी मामले की गहरायी से जांच करें
-
विधायक सुलभा खोडके ने सीपी डॉ. आरती सिंह से की चर्चा
-
कालाबाजारी का पर्दाफाश करने पर शहर पुलिस की थप-थपायी पीठ
अमरावती/दि.१३ – कोरोना उपचार के लिए उपयोग में लाए जानेवाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करना काफी संगीन जुर्म है. मरीजों की जान के साथ खिलवाड करनेवाले मामले का पर्दाफाश करने में शहर पुलिस को सफलता मिली है. इस मामले में बड़ा रैकेट सक्रिया होने की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता है. इसीलिए इस मामले के पीछे छिपे मुख्य चेहरों को सामने लाने की जरूरत होने की बात विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से चर्चा के दौरान स्पष्ट की.
यहां बता दें कि कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए उपयोग में लाए जानेवाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी व नागरिकों की होनेवाली आर्थिक धोखाधडी की शिकायतें मिल रही है तो कहीं पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी होने की संभावनाएं निर्माण हो गई थी. इसी पृष्ठभूमि पर शहर पुलिस ने जाल बिछाकर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का पर्दाफाश किया. इस कार्रवाई में दो सरकारी डॉक्टर सहित एटेडंस, परिचारिका व लैब सहायक सहित ६ लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मामले का पर्दाफाश करने पर विधायक सुलभा खोडके ने सीपी डॉ. आरती सिंह व उनके नेतृत्व वाली अपराध शाखा व विशेष टीम का अभिनंदन किया. इस समय यश खोडके भी मौजूद थे.