अमरावतीमुख्य समाचार

जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों को ड्रायजोन से हटाए

भाजपा जिलाध्यक्ष कमल चित्तोडिया ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती/दि ९ -अमरावती जिले के सभी ग्रामीण इलाको को ड्रायजोन से हटाए जाने की मांग को लेकर भटकी विमुक्त आघाडी के भाजपा जिलाध्यक्ष कमलसिंह चितोडिया ने जिलाधिकारी को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया कि बीते अनेक वर्षो से अमरावती जिले के ग्रामीण इलाको को सरकार ने ड्रायजोन घोषित किया है. इस ड्रायजोन का खामियाजा किसानों सहित खेतहर मजदूरों को भुगतना पड रहा है. यही नहीं तो पीने के पानी की भी समस्या निर्माण हो रही है. किसानों को सरकार की अनेक योजनाओं से वंचित रहने की भी नौबत आन पडी है. जिन खेतों पर उपजीविका निर्भर है. उन पर ही भूखमरी की नौबत आन पडी है. ड्रायजोन के चलते किसानों को खेत में कुएं और बोअरवेल खुदाई करने की अनुमति नहीं है. पर्याप्त बिजली आपूर्ति भी किसानों को नहीं कराई जा रही है. मोर्शी व वरूड तहसील में ड्रायजोन का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. इसलिए इन दोनों तहसील सहित जिले के सभी ग्रामीण इलाको को ड्रायजोन मुक्त करने की मांग की गई है. जिले के नेरपिंगलाई, सावरखेड, शिरखेड, काटपुर, रिध्दपुर सर्कल, राजुरवाडी सर्कल के गांव अनेक वर्षो से ड्रायजोन मे है. इन सभी गांवों को भी ड्रायजोन मुक्त किया जाए.

Related Articles

Back to top button