अमरावतीमुख्य समाचार

समाज कल्याण से बीवीजी के गार्ड हटाएं

प्रहार पक्ष की मांग, अन्यथा आंदोलन

अमरावती/दि.23- विधायक ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू के प्रहार जनशक्ति पक्ष ने सामाजिक न्याय विभाग अंतर्गत समाज कल्याण विभाग में तैनात बीवीजी कंपनी के गार्ड हटाने की मांग आज विभाग के मंत्री व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की. इस बारे में प्रेस वार्ता में आरोप लगाया गया कि उक्त कंपनी ने सरकारी नियम कायदों का बडा उल्लंघन किया है. उसके बावजूद उसे नहीं हटाया गया. जबकि इस बारे में विभाग से दो बार पत्राचार भी किया गया. पत्राचार भी करने का दावा छोटू महाराज वसू, गौरव ठाकरे, अजय वाकोडे ने किया.
मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में यह लोग बोल रहे थे. इसके साथ सुरेंद्र बोरकर, त्रिलोक रावत, प्रशांत शिरभाते, अरविंद भुगुल, डॉ. चाहकार, नितिन शिरभाते उपस्थित थे. उन्होंने आरोप लगाया कि, 12 वर्ष से यह कंपनी समाज कल्याण में केवल घूसखोरी के कारण टिकी है. उन्होंने कंपनी को हटाने आगामी 25 जून तक समय दिया है. आयुक्त व्दारा दखल न लेने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. बीवीजी पुणे की कंपनी है. यह गार्ड से 8 घंटों से अधिक समय तक काम ले रही है. पीएफ की कटौती भी नहीं हो रही, कंपनी का ठेका रद्द करने की मांग प्रहार ने की है. उल्लेखनीय है कि खुद बच्चू कडू इस बारे में एकनाथ शिंदे को पत्र लिख चुके हैं. इस समय वसु महाराज के साथ प्रवीण मेटकर, अनिल ढगे, दीपक बामने, राहुल ठाकरे, अमोल शंकरपाले, मधुकर भुले, विनय जायले, शुभम झलके आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button