अमरावतीमुख्य समाचार

बुजुर्ग दम्पत्ति की बैग से सोने के आभूषण उडाए

अज्ञात ने २ लाख १४ हजार रुपयों के माल पर किया हाथ साफ

अमरावती/दि.२८ – अमरावती शहर में बीते कई दिनों से बाहरगांव से आनेवाले यात्रियों की बैग से सोने के आभूषण और नगदी उड़ाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. जिससे पुलिस विभाग की चिंताएं भी अब बढ़ती जा रही है. जहां पुलिस बदमाशों पर नकेल कसने के लिए शहर के अनेक हिस्सों में गश्त लगा रही है. बावजूद इसके बदमाश यात्रियों के बैग में रखे मूल्यावान वस्तूओं पर हाथ साफ कर रफुचक्कर हो रहे है. इसी तरह की वारदात शहर के बस स्टॉप पर सामने आयी है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार वर्धा जिले के सेलू शहर में रहनेवाले ६८ वर्षीय सेवानिवृत्त वनविभाग कर्मचारी वि_ल दुधबडे अपनी पत्नी नानीबाई के साथ २२ दिसंबर को बेटे दीपक दुधबडे की तबीयत ठीक नहीं होने से मिलने के लिए सेलू से अमरावती निकले थे. वर्धा से अमरावती बस से दोपहर १२.३० बजे अमरावती के लिए निकले. इस समय सफर के दौरान उनके पास काले कलर की रेगजीन की बैग थी, जिसमें पत्नी के कपड़े व दो प्लास्टिक डिब्बी में सोने के आभूषण व एक छोटी पर्स में नगदी २००० रुपए थे. इसके अलावा प्लास्टिक पन्नी में तुअर की फल्लियां थीं. यह सामान लेकर वे शाम ५ बजे अमरावती बस स्टॉप पर पहुंचे. यहां से बुजुर्ग दमपत्ति बेटे दीपक दुधबडे के घर विश्वप्रभा नगर में ऑटो से पहुंचे. घर पहुंचने के बाद बेटे के लिए लायी तुअर की फल्लियां निकालने के लिए बैग खोलकर देखने पर बैग में रखी दो प्लास्टिक की डिब्बीयां जिसमें आभूषण और छोटी पर्स में रखी दो हजार रुपयों की नगद गायब दिखाई दी. एक प्लास्टिक डिब्बी में ३० ग्राम वजन का सोने का पोहेहार मूल्या ७५ हजार रुपए, दूसरे प्लास्टिक डिब्बी में रखा १५ ग्राम वजन सोने की चेन मूल्य ३७ हजार ५००, २५ ग्राम वजन की पत्नी के गले की चेन मूल्य ६२ हजार ५०० रुपए, १० ग्राम वजन की सोने की अंगुठी व पांच ग्राम सोने की अंगुठी, ८५ ग्राम वजय के सोने के आभूषण व २ हजार रुपयों की नगद सहित २ लाख १४ हजार ५०० रुपयों का माल चोरी जाने की बात पता चली. इस समय शिकायतकर्ता की पत्नी ने बताया कि अमरावती बस स्टॉप पर जब वह उतरी तो उसके हाथ में बैग थी, उस समय पीछे से कोई धक्का देने का एहसास उनको हो रहा था. लेकिन बस से नीचे उतरते समय भीड़ रहने से बैग पर ध्यान नहीं दिया और बैग लेकर ऑटो में बैठकर बेटे के घर पर चले गए. जिसके बाद बुजुर्ग वि_ल दुधबडे की ने सोमवार २८ दिसंबर को वर्धा पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी. वर्धा पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना अमरावती के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में घटित होने से मामले को ऑनलाईन कोतवाली थाने में भेज दिया. मामले की जांच सिटी कोतवाली थाने के पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र गुलतकर कर रहे है.

Related Articles

Back to top button