अमरावतीमुख्य समाचार

हल्के व भारी माल वाहनों पर शहर में प्रवेश पर लगाई गई पाबंदी हटाएं

अमरावती मिनी ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन ने पालकमंत्री को दिया निवेदन

  • पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने पुलिस आयुक्त को भेजा पत्र

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १८– शहर में हल्के व भारी माल वाहक वाहनों को आवागमन के लिए पुलिस आयुक्तालय की ओर से पाबंदी लगाई गई है. यह प्रवेश बंदी वाहन चालकों को अमान्य है. वाहन चालकों को किराना, सब्जी, अनाज, कृषि आदि जीवनावश्यक आपूर्ति करने में बाधाएं आ रही है. इसलिए अमरावती मिनी ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन की ओर से पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर को निवेदन भेजा गया. इस निवेदन की प्रति लिपी आज पालकमंत्री के कार्यालय से पुलिस आयुक्त को भेजी गई है. जिसमें हल्के व भारी माल वाहक वाहनों को शहर में आवागमन के लिए लगाई गई पाबंदी को हटाने की मांग की गई है.
पालकमंत्री कार्यालय से भेज गए पत्र में लिखा गया है कि अमरावती शहर में हल्के व मध्यम माल वाहक वाहनों को इससे पहले सुबह 6 से 8, दोपहर 12 से 2 और शाम 4.30 से 6 बजे तक पाबंदी लगाई गई थी, लेकिन अब गृह विभाग की ओर से शहर में सुबह 6 से 8, सुबह 10 से दोपहर 2 और शाम 4.30 बजे से रात 9 बजे तक प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है. जिससे किराना, सब्जियों, अनाज व कृषि सामग्री सहित अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहन चालकों को परेशानियोंका सामना करना पड रहा है. जीवनावश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सूचारु कराने के दृष्टि से हल्के व मध्यम माल वाहक वाहनों को शहर में आवागमन करने के लिए इससे पहले जो समयावधि दिया गया था, वहीं समयावधि बरकरार रखा जाए और नया समयावधि रद्द करने की सूचनाएं दी गई. इसके अलावा कार्रवाई के बारे में जल्द से जल्द अवगत कराने की भी सूचना दी है.

Related Articles

Back to top button