अमरावतीमुख्य समाचार

अशोक नगर झोपडपट्टी परिसर की समस्याओं को दूर करें

सत्याग्रह शेतकरी संगठन का निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – शहर के अशोक नगर झोपडपट्टी परिसर में रहने वाले नागरिकों की समस्याओं का शिघ्र निराकरण करने की मांग को लेकर सत्याग्रह शेतकरी संगठन की ओर से मनपा आयुक्त को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि अशोक नगर झोपडपट्टी वर्ष 2000 के पहले से बनी हुई है, लेकिन यहां पर रहने वाले नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई है. यहां से आने जाने योग्य भी रास्ता नहीं है. यही नहीं तो नालियों का भी निर्माण नहीं किया गया है. पोल लगाए गए है, लेकिन बिजली पोल पर लाईट नजर नहीं आ रहे है. यहां पर रहने वाले नागरिकों व्दारा बार-बार पार्षदों को बताने पर भी वे इस ओर ध्यान नहीं दें रहे हैं. यहां पर आवागमन करने के लिए एक छोटासा रास्ता है, लेकिन वहां पर भी बडासा पेड होने से नागरिकों को आवागमन के लिए दिक्कतें आ रही है. यह पेड काटने के लिए नागरिकों ने उपायुक्त के साथ भी मुलाकात की थी, लेकिन आठ दिन बीतने पर भी इसकी दखल नहीं ली गई. इसलिए नागरिकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय आनंदा आमले, अमर मेशकर, निलेश गवली, अजय शिरसाट, विशाल कांबले, पुष्पा शिरसाट, राधाबाई आंबेडकर, उज्वला पडघन, अंकिता ठाकरे, आशा दलवी, अन्नु दानखेडे, किरण बोरकर, दीक्षा मोहर्ले, वंदन इंगले, प्रफुल्ल चक्रे सहित अन्य मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button