अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

हिंदी वि. वि. के कुलगुरू को हटाएं

गडकरी से मिले विद्यार्थी

नागपुर/ दि. 14-वर्धा के महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. रजनीश शुक्ल को हटाए जाने की मांग विद्यार्थियों ने यहां केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से मुलाकात कर की. इनक्लाब विद्यार्थी संगठन के अध्यक्ष दिनेशसिंह, जतीन चौधरी और आदित्य स्वराज्य ने रविवार को गडकरी की नागपुर स्थित कार्यालय में निवेदन दिया.
विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि कुलगुरू के विरूध्द सतत महिलाओ पर अत्याचार के आरोप हो रहे है. जिससे विवि की बदनामी हो रही है. सघन जांच की मांग भी विद्यार्थियों ने की.

Back to top button