अमरावतीमुख्य समाचार

पांच व्यापारी संकुलों के किराया दर निश्चित

जिलाधीश की अध्यक्षता में समिती गठित

अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – स्थानीय मनपा के पांच व्यवसायिक संकुलों सहित मुख्य इमारत में चलनेवाली एक बैंक के किराया पट्टे की लीज खत्म हो गई है. ऐसे में सरकारी आदेशानुसार गठित जिलाधीश की अध्यक्षतावाली समिती ने नई किराया दरें तय की है. जिसके चलते महानगरपालिका की आय में वृध्दी होगी. बता दें कि, मनपा के बीओटी तत्व पर बनाये गये दादासाहब खापर्डे व्यापारी संकुल (राजकमल चौक), प्रियदर्शनी व्यापारी संकुल (जयस्तंभ चौक), सूरज बिल्डर्स व्यापारी संकुल, जवाहर गेट व्यापारी संकुल,0 बडनेरा स्थित महात्मा गांधी व्यापारी संकुल तथा मनपा की मुख्य प्रशासकीय इमारत की पहली मंजील पर स्थित पंजाब नैशनल बैंक की लीज कालावधि 13 सितंबर 2019 को खत्म हो गई. जिसके पश्चात तत्कालीन जिलाधीश शैलेश नवाल की अध्यक्षता में समिती की बैठक 9 जुलाई को हुई. जिसमें मनपा आयुक्त तथा जिला सह निबंधक (मुद्रांक) उपस्थित थे. जिसमें बाजार मूल्य के हिसाब से संपत्ति के मूल्यांकन का आठ फिसदी अथवा बाजार भाव के अनुसार निश्चित होनेवाले वार्षिक किराया, इसमें से जो अधिक होगा, उसे किराया राशि के तौर पर समिती द्वारा तय किया गया.

  • समिती द्वारा तय किया गया किराया

दादासाहब खापर्डे व्यापारिक संकुल की निचली मंजील 49 रूपये व उपरी मंजील 43 रूपये, प्रियदर्शनी व्यापारी संकुल की निचली मंजील 46 रूपये व उपरी मंजील 41 रूपये, सूरज बिल्डर्स व्यापारी संकुल 43 रूपये, जवाहर गेट व्यापारी संकुल की निचली मंजील 45 रूपये, उपरी मंजील 39 रूपये तथा मुख्य प्रशासकीय इमारत की पहली मंजील पर स्थित पंजाब नैशनल बैंक के लिए 43 रूपये प्रति चौरस फुट का किराया तय किया गया है.

Related Articles

Back to top button