-
मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.16 – नवाथे परिसर में महावितरण द्वारा बनाये गये शाखा केंद्र के तहत करीब 15 किमी दायरे का क्षेत्रफल आता है. यहां पर ग्राहक संख्या अंदाजन 19 हजार है. जिन्हें 234 ट्रान्सफार्मरोें के जरिये विद्युत आपूर्ति की जाती है और इस सेेंटर पर 8 वायरमैन, 1 अधिकारी व 1 लिपीक कार्यरत है, जो जनसंख्या व ग्राहक संख्या के लिहाज से काफी अत्यल्प है. ऐसे में नवाथे सेंटर का पुनगर्ठन किया जाना बेहद जरूरी है. इस आशय के निवेदन का पत्र मनपा के सभागृह नेता तुषार भारतीय द्वारा महावितरण के मुख्य अभियंता को भेजा गया है.
इस पत्र में बताया गया है कि, आगामी छह माह में साईनगर परिसर में म्हाडा द्वारा 500 घर बनाये जा रहे है. साथ ही आसपास के परिसर में साकार हो रहे नये लेआउट व फ्लैट सिस्टीम की वजह से 1 हजार नये कनेक्शन प्रस्तावित है. ऐसे में ग्राहक संख्या व ट्रान्सफार्मर की स्थिति को देखते हुए विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने संदर्भ में कर्मचारियों को काम के काफी अधिक बोझ का सामना करना पडता है. जिससे वे शारीरिक व मानसिक तौर पर थक रहे है. ऐसे में इस केंद्र का पुनर्गठन करते हुए नवाथे रेल्वे पुल के पास स्थित सुशिल नगर, एकनाथपूरम व जनता कालोनी को किसी अन्य केंद्र में शामिल करने तथा सेंटर में कर्मचारी संख्या बढाने के बारे में उपाय किये जाने की जरूरत है. साथ ही यहां पर दो नये वितरण केंद्रों की भी स्थापना की जानी चाहिए, ताकि इस समस्या का स्थायी समाधान हो सके.