सम्यक कॉलोनी के अंतर्गत व बाह्य रास्तों की दुरुस्ती करें
परिसर वासियों ने मनपा आयुक्त को दिया निवेदन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – शहर के सम्यक कॉलोनी परिसर के अंदरुनी और बाहरी रास्तों की दुरुस्ती कर उनका काँक्रिटीकरण करने की मांग को लेकर परिसरवासियों ने मनपा आयुक्त को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि सम्यक कॉलोनी, दी ग्रेटर कैलाश नगर परिसर में 80 से 85 फीसदी लोग रहते है, लेकिन परिसर के रास्तों की दुरुस्ती व डामरीकरण करने पर मनपा प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है. बीते कुछ दिनों से परिसर के रास्तों पर गड्ढे बढ जाने से हादसे हो रहे है. अनेक लोगों को शल्यक्रिया भी करनी पडी है. वहीं कुछ लोगों को गर्दन और बदन दर्द की बीमारी ने जकड लिया है. यहां के अंदरुनी और बाहरी रास्तों की तत्काल दुरुस्ती व डामरीकरण करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय विजय पाचरडे, कृष्णा गुल्हाने, विनय जयसिंगपुरे, गौतम बनसोड, नागोराव मेश्राम, निरंजन मेश्राम, किशोर मेश्राम, विश्वनाथ कासलकर, बाबुराव चव्हाण, हरिश गजरे, सुनील गजभिये, वसंतराव रामेकर, खुशाल रंगारी, सिध्दार्थ बागडे, किशोर शिंगाडे, केशव डोंगरे, सुमेध नागदिवे, विलासराव खोब्रागडे, गौतम कांबले, सुधाकर मेश्राम, मारोतराव रामटेके, प्रदीपराव गायकवाड, महेंद्र मेश्राम, धनराज बोरकर, व्ही.जी.नाईक आदि मौजूद थे.