अमरावतीमुख्य समाचार

दर्यापूर तहसील में फसल बीमा तत्काल घोषित करें

अन्यथा 3 नवंबर से अन्नत्याग आंदोलन

* प्रहार जनशक्ति का तहसीलदार को इशारा

दर्यापूर/दि.१७ – तहसील के किसान प्रमुख रुप से मूंग तथा उडद की फसल का उत्पादन लेते है. इस साल शुरुआत में ही बारिश पर्याप्त मात्रा में न होने की वजह से यहा के किसानों को दोबारा बुआई करने की नौबत आन पडी थी. जैसा-तैसा कर किसानों ने अपनी फसलों को बचाने का काम किया. किंतु पिछले 2 महीनों से अतिवृष्टि के चलते किसानों के हाथ में आ रही मूंग व उडद की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. जिसके चलते परिसर के किसान पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है.
किसानों को आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप वडतकर व आकाश घटाले ने उपविभागीय अधिकारी व तहसीलदार को तथा कृषि अधिकारी को निवेदन सौंपकर मूंग व उडद फसलों का तत्काल वीमा दिया जाए, ऐसी मांग की है. तत्काल वीमा मंजूर न किये जाने पर दीपावली के एक दिन पहले 3 नवंबर को एक दिवसीय अन्नत्याग आंदोलन किया जाएगा, ऐसा निवेदन द्बारा कहा गया. इस अवसर पर प्रहार जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप वडतकर, जिला परिषद सर्कल प्रमुख आकाश घटाले, युवक युवा आघाडी शहर प्रमुख ऋषि धाबे, कुणाल नागे, ऋषि इंगले, अनंता शेगोकार, निखिल वानखडे, सुरेंद्र वाघ, अंकुश पेढेकर, श्रीराम दिक्कर, गजानन शिरसाट, उमेश शिंदे, ऋषिकेश घटाले, रोहित फलके आदि प्रहार के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

 

Back to top button