अमरावतीमुख्य समाचार

रेस्क्यू वैन घोटाले की रिपोर्ट की जाये पेश

मनपा के नेता प्रतिपक्ष शेखावत ने की आयुक्त रोडे से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – अमरावती महानगरपालिका द्वारा खरीदे गये मल्टीयूटीलीटी रेस्क्यू वैन की खरीदी प्रक्रिया में हुई गडबडी व भ्रष्टाचार की जांच रिपोर्ट पेश किये जाने को लेकर मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत ने निगमायुक्त प्रशांत रोडे को ज्ञापन सौंपा है.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, 19 जनवरी 2019 की मनपा आमसभा में प्रस्ताव क्रमांक 61 व 63 पर चर्चा करते हुए सभागृह ने पूरे मामले की जांच करते हुए इसकी रिपोर्ट पेश करने हेतु आयुक्त को निर्देशित किया था. पश्चात आयुक्त द्वारा सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश जी. एम. कुबडे की जांच समिती गठित की गई थी और इस समिती ने मामले की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट आयुक्त को पेश की थी. पश्चात 19 सितंबर 2019 की आमसभा में यह विषय प्रस्ताव क्रमांक 54 के तहत आयुक्त द्वारा सभागृह के सामने रखा गया था. जिस पर चर्चा होने के बाद सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश की रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई करना आवश्यक रहने का निर्णय आमसभा में सर्वसम्मति से लिया था. किंतु इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई है, जिसकी रिपोर्ट मनपा प्रशासन द्वारा आमसभा के सामने नहीं रखी गई है. साथ ही अब तक इस मामले में किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं की गई है. जिसकी वजह से यह प्रतीत हो रहा है कि, मनपा प्रशासन द्वारा भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है. इस वजह से आम जनता के समक्ष मनपा की प्रतिमा मलीन हो रही है. ऐसे में आगामी 10 अगस्त को होनेवाली विशेष सर्वसाधारण सभा में इस मामले को लेकर कार्रवाई रिपोर्ट पेश की जाये. ऐसी मांग भी मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत द्वारा निगमायुक्त प्रशांत रोडे से की गई.

Related Articles

Back to top button