अमरावतीमुख्य समाचार

अंतिम संस्कार के बाद आयी रिपोर्ट पॉजीटीव

अमरावती/दि. 16 – जिले के चिखलदरा में एक मृतक व्यक्ति के पार्थिव का अंतिम संस्कार करते समय ही उसकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. ऐसे में एक ओर मृतक की चिता जल रही थी, वहीं दूसरी ओर इस अ्रंतिम संस्कार में शामिल लोगों में उसके कोविड संक्रमित होने को लेकर भय की लहर देखी जा रही थी. काटकुंभ निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति को तबियत खराब होने पर चुरणी स्थित कोविड अस्पताल में भरती करते हुए उसकी कोविड टेस्ट की गई. जिसकी रिपोर्ट आना बाकी थी. इसी दौरान इस व्यक्ति की तबियत और अधिक खराब होने के चलते उसे अमरावती के सुपर कोविड अस्पताल में रेफर किया गया. किंतु इस मरीज की कोविड टेस्ट रिपोर्ट उपलब्ध नहीं रहने के चलते उसे जिला सामान्य अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार की दोपहर 2.30 बजे इस व्यक्ति की मौत हो गयी. पश्चात उसके शव को अंतिम संस्कार हेतु काटकुंभ गांव लाया गया. जहां पर इस व्यक्ति का दाह संस्कार किया गया. इसी दौरान काटकुंभ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दैनंदिन कोविड पॉजीटीव मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें उस व्यक्ति का भी नाम था. ऐसे में स्वास्थ्य कर्मी तुरंत ही श्मशान भुमि पहुंचे. किंतु तब तक चिता को मुखाग्नि दी जा चुकी थी. मृतक व्यक्ति कोविड संक्रमित रहने की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों सहित अंतिम संस्कार में शामिल गांववासियों में हडकंप मच गया.

Related Articles

Back to top button