अमरावतीमुख्य समाचार

युवा सेना ने की कृषि सहसंचालक नागरे व जिला कृषि अधिकारी चव्हाले के निलंबन की मांग

कृषि विभाग के लचन कार्यप्रणाली के विरोध में बच्चू कडू को निवेदन

नांदगाव खंडेश्वर/दि.२२ – सोयाबीन बीज की बुआई करने के बाद वह अंकुरित नहीं होने से नांदगांव तहसील के हजारों किसानों को दुबार व तिबार बुआई करनी पड़ी. यहीं नहीं तो बोगस बीज की शिकायतों की भी दखल वरिष्ठ स्तर पर नहीं लिए जाने से किसान नुकसान भरपाई से वंचित है. इसीलिए लापरवाही बरतनेवाले कृषि सहसंचालक नागरे व जिला कृषि अधिकारी चव्हाले को निलंबित करने की मांग युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने राज्यमंत्री बच्चू कडू को निवेदन देकर की है. बता दें कि राज्यमंत्री बच्चू कडू ने आज तहसील के कुछ इलाकों में किसानों के खेत की मेड़ पर जाकर नुकसानग्रस्त फसलों का जायजा लिया. इस समय उन्होंने अधिकारियों को शतप्रतिशत नुकसान हो चुके खेतों का फेर सर्वेक्षण कर दो दिनों में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए. इसी दौरान सावनेर में युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में किसानों ने राज्यमंत्री बच्चू कडू को कृषि विभाग की लचर कार्यप्रणाली को लेकर निवेदन दिया. इस समय अमोल भडके,संजय वैद्य, धनंजय भडके, विनोद ढगे, सुधीर भडके, ओमप्रकाश ढगे, अतुल भडके, पप्पू वानखडे, पवन भडके, कुणाल तायडे, शरद मुरादे आदि किसान मौजूद थे

Related Articles

Back to top button