भीमटेकडी परिसर की सुंदरता को बरकरार रखने में सहयोग देने का अनुरोध
मनपा आयुक्त ने भीमटेकडी परिसर का किया मुआयना
अमरावती/दि.२३- मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे (Manpa commissioner Prashant Rhode) ने शुक्रवार को भीमटेकडी परिसर का मुआयना किया. इस दौरान शहर सुधार समिति सभापति अजय गोंडाणे के साथ आयुक्त ने कार्यों को लेकर चर्चा की.
बता दें कि भीमटेकडी परिसर में मनपा की ओर से अनेक कार्य किए गए है. जिसमें ध्यान केंद्र, प्रसाधन गृह, पीने के पानी का प्रबंध, पर्यटन निवास, स्वागत कक्ष के अलावा भीमटेकड़ी परिसर में पौधारोपण किया गया. इस समय आयुक्त ने सभी सुविधाओं का जायजा लिया.
भीमटेकडी का निर्माण होने से यहां पर बड़े पैमाने पर पर्यटक आ रहे है. इस टेकडी का विकास किया जा सके यह इच्छा बौद्ध धम्म प्रचार समिति ने जतायी है. इस दौरान मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने यहां के कार्यों की सराहना की. जिससे भीमटेकड़ी की सुंदरता निखरने लगी है. अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में पर्यटन स्थल के रूप में भीमटेकड़ी का समावेश हैे.इस समय शहर सुधार समिति सभापति अजय गोंडाणे ने भीमटेकड़ी पर्यटन स्थल पर ६ साफ सफाई कर्मचारी व दो सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति करने की मांग की गई. इस समय उद्यान अधीक्षक मुकुंद राऊत, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, अभियंता नंदकिशोर तिखिले, बौध्द धम्म प्रचार समिति के अध्यक्ष घनश्याम आकोडे, सचिव आनंद तायडे, प्रसन्न गायकवाड, जयंत बनसोड, बी.एस. गोसावी, उत्तम शिंगणापुरे, भारत सहारे, गोपालराव इंगले, गोपाल मेश्राम, ओमप्रकाश भगत, सुमित्रा भोगे, कांचन आडोले, रामटेके, एड.पी.टी. खडसे, जे.जे. मेश्राम, डी.एस. वानखडे उपस्थित मौजूद थे.