पूरे 6 घंटे बाद बाघिन का शावक को किया ‘रेस्क्यू’
हेटीकुंडी खेत शिवार में उमडी तुफान भीड
-
वन विभाग के कर्मचारियों ने किया रिहा
वर्धा प्रतिनिधि/ दि.१० – पानी की तलाश में बाघीन के साथ आया हुआ शावक कंपाउंड में फंसने से उसके मां की साथ छुट गई और शावक वहीं फंस गया. किसान खेत में आने पर उन्हें यह बात दिखाई दी तब उन्होंने वन विभाग को जानकारी दी. वन विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पहुंचकर पूरे 6 घंटे के बाद शावक को कंपाउंड से सही सलामत बाहर निकालने में सफलता हासिल की. इस बीच शावक को देखने खेत शिवार में तुफान भीड उमड पडी थी.
हेटीकुंडी परिसर के खेत में मंगलवार को सुबह के दौरान बाघीन व उसका शावक पानी की तलाश में खेत की ओर आया. इस बीच शावक अचानक खेत में घुसने से वह अपनी मां से बिछड गया. चारों ओर से कंपाउंड रहने से शावक को खेत से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. किसान खेत में आने पर उसे शावक दिखाई दिया. तब उसने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. वन विभाग के अधिकारियों ने खेत का कंपाउंड निकालने के लिए कहा. तब किसान ने कंपाउंड निकालने से मनाई की. किंतु कर्मचारियों ने किसान को समझाकर बताने के बाद उसने कंपाउंड निकाल दिया. शावक को कोई भी नुकसान न पहुंचे इसके लिए पास में रंगबेरंगी कपडे लगाये गए थे. पूरे 6 घंटे के अथक प्रयासों के बाद शावक खेत के बाहर निकला. इस समय लोगों की खेत में तुफान भीड उमड पडी थी.