मुख्य समाचारविदर्भ

40 फीट गहरे कुएं में गिरे मादा श्वान को बचाया

दो युवकों ने लगाई जान की बाजी

धामणगांव रेलवे/दि.5 – एक मादा श्वान के पीछे आवारा कुत्ते पड जाने से मादा श्वान कुएं में जा गिरी. बुधवार की रात यह घटना होने से कुएं में गिरे मादा श्वान को बचाने के लिए दो युवकों ने अपनी जान की बाजी लगाते हुए, रस्सी की सहायता से 50 फीट कुएं में उतरकर 5 पिल्लों को जन्म देने वाली मादा श्वान को बचा लिया. धामणगांव हिरापुर में रहने वाले बबलू व्दिवेदी और शैलेश नाइक इन दो युवकों ने कुएं में गिरी मादा श्वान को बचाया. मादा श्वान लुनावत नगर परिसर के 50 फीट गहरे प्राचीन कुएं में गिर गई थी. कुएं में मादा श्वान गिरने की खबर कॉलोनी में फैलते ही लोगों की भीड कुएं के पास जमा हो गई. इस समय कोई भी कुएं में उतरने के लिए तैयार नजर नहीं आ रहा था. इस स्थिति में सर्प मित्र बबलू व्दिवेदी व शैलेश नाइक को बुलाया गया. राजेश चौबे के घर से 50 फीट की रस्सी लेकर कमर को बांधकर कुएं में उतरकर मादा श्वान को बाहर निकाला. मादा श्वान कुएं से बाहर आते ही अपने पिल्लों के पास गई. दोनों युवकों के इस कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है.

Related Articles

Back to top button