आज शाम से दुरंतो का आरक्षण उपलब्ध
कल से बडनेरा में रुकेगी मुंबई जाने-आने वाली ट्रेन
* पुणे दुरंतो के लिए भी प्रयास
अमरावती/दि.31- नागपुर-मुंबई दुरंतो ट्रेन अमरावती के दोनों सांसदों डॉ. अनिल बोंडे तथा नवनीत राणा के प्रयत्नों से बडनेरा में ठहरेगी. बडनेरा स्टॉपेज पश्चात कल 1 अप्रैल से ट्रेन का आना-जाना होगा. इसलिए आज 31 मार्च की शाम से दुरंतो का आरक्षण उपलब्ध होने की जानकारी महानगर यात्री संघ के अध्यक्ष अनिल तरडेजा ने दी. उन्होंने बताया कि, मुंबई में वीटी स्टेशन के 18 नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकेगी. इस ट्रेन में फस्ट एसी का 1, सेकंड एसी के 3, थर्ड एसी के 9 और 8 शयनयान होंगे. जनरल डिब्बे नहीं रहते हैं. ट्रेन नं. 12290 बडनेरा से रात 22.50 अर्थात पौने ग्यारह बजे जाएगी. आते समय ट्रेन नंबर 12289 का बडनेरा स्टापेज तडके 4.53 बजे रहेगा.
* मांगा पुणे दुरंतो का स्टॉपेज
तरडेजा ने बताया कि, हावडा-पुणे दुरंतो ट्रेन को भी बडनेरा में स्टॉपेज मांगा गया है. फिलहाल इस दुरंतो में 80 प्रतिशत सीटें आरक्षित है. बडनेरा स्टॉपेज होने पर फुल ट्राफिक मिलेगा. यह ट्रेन हावडा से पुणे शुक्रवार और शनिवार सप्ताह में दो दिन चलती है. इस बारे में अगले सप्ताह मध्य रेल के महाप्रबंधक नरेश लालवानी के साथ सांसद डॉ. बोंडे की बैठक होने की जानकारी भी अनिल तरडेजा ने दी. उन्होंने बताया कि, हावडा-मुंबई दुरंतो भी बडनेरा से गुजरती है उसे भी बडनेरा में स्टॉपेज मिलना चाहिए. ऐसे ही तरडेजा ने अमरावती-दौंड वाया नाशिक, कल्याण,पनवेल, पुणे चलाने की मांग उपस्थित की है.