* पद्मश्री महात्मे, डॉ. अरूण तोमर ने किया संबोधित
अमरावती/ दि. 6- मेंढपाल धनगर विकास मंच और फार्मर प्रोडयूसर कंपनी द्बारा आयोजित धनगर के राज्यस्तरीय अधिवेशन में अध्यक्ष और उद्घाटक दोनों ने ही यह कहते हुए जोश बढाया कि आरक्षण का संघर्ष अब निर्णायक मोड पर आ गया है. समाज की एकजुटता से आरक्षण प्राप्त किया जा सकता है. बल्कि आरक्षण सुविधा लेकर रहने का प्रण अधिवेशन में व्यक्त किया गया.
मोर्शी रोड स्थित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में यह अधिवेशन समाचार लिखे जाने तक चल रहा था. मंच पर अध्यक्ष , राज्यसभा सदस्य डॉ. विकास महात्मे, उद्घाटक और आयसीएआर के संचालक डॉ. अरूण तोमर, विधायक नाना कोकरे, पूर्व जिप अध्यक्षा सुरेखाताई ठाकरे, भेड बकरी विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ. शशांक कांबले, आयसीआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनोद कदम सहित प्रमुख संतोष महात्मे, मेघश्याम करडे, रविंद्र गोरटे, जानराव कोकरे, मंगेश शिंदे आदि विराजमान रहे.
बडी संख्या में धनगर समाज बंधु अधिवेशन में उमडे हैं. महिलाओं का भी दर्शनीय सहभाग नजर आया. उसी प्रकार माथे पर पीले हल्दी के तिलक लगाकर समाज की उन्नति के प्रति सभी ने संकल्प व्यक्त किया. अनेक समाज बांधव- भगिनी पारंपरिक पोशाख में कंबल ( घोंगडी) लेकर सहभागी हुए हैं. सभी ने समाज की अवदिशा खत्म कर नई दिशा में प्रवास करने की आवश्यकता पर बल दिया और समाजहित में संघर्ष तथा समर्पण का प्रण व्यक्त किया.