महाराष्ट्रमुख्य समाचार

रिजर्व बैंक देगी मोदी सरकार को ८० हजार करोड

रिजर्व बैंक देगी मोदी सरकार को ८० हजार करोड
मुंबई ९ मई– मोदी सरकार के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. देश की रिजर्व बैंक ८० हजार करोड की बडी धनराशि केंद्र सरकार को उपलब्ध कराने जा रही है. इस बात की आज रिपोर्ट दोपहर आई. जिसके अनुसार आरबीआई ने विदेशी मुद्रा लेनदेन से बहुत लाभ कमाया है. कहा जाता है कि, रेपो दर में वृध्दी से केंद्रिय बैंक सहित स्थानिय बैंकों की आय बढी है. केंद्रिय बैंक का मुनाफा बढा है. वित्त मंत्री ने बजट में कुल लाभांश ४८ हजार करोड रूपये रहने का अनुमान लगाया था. इस बार आरबीआई का डिविडेंड बजट अनुमान से जादा हो सकता है. केंद्र को पिछले वित्त वर्ष ३०३०७ करोड रूपये सरप्लस के तौर पर ट्रान्सफर किए गए थे. इसबार ७० से ८० हजार करोड उपलब्ध रहने की संभावना रिपोर्ट में बताई गई.

Related Articles

Back to top button