अमरावतीमुख्य समाचार

संकल्प संस्था ने मनाया स्वाधीनता दिवस का अमृत महोत्सव

शहर में विभिन्न स्थानों पर आयोजीत किये सामाजिक उपक्रम

  • लाईफ डेवलपमेंट सोसायटी का भी मिला सहयोग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – स्थानीय युवा उद्योजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता नितीन कदम द्वारा हमेशा ही अपनी संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के जरिये समूचे शहर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजीत किये जाते है. जिसके तहत जरूरतमंदों को सेवा एवं सहायता उपलब्ध करायी जाती है. इसी श्रृंखला के तहत विगत रविवार 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के अमृत महोत्सव उपलक्ष्य में संस्था द्वारा समूचे शहर में कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें लाईफ डेवलपमेंट सोसायटी का भी सहयोग मिला.
इसके तहत सर्वप्रथम राहुल नगर परिसर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर पुतला परिसर में जरूरतमंदों, निराधार महिलाओं, दिव्यांगों एवं विद्यार्थियों को विविध साहित्य का वितरण किया गया. इस अवसर पर संकल्प संस्था के अध्यक्ष नितीन कदम, वरिष्ठ समाजसेवी पवन वासवानी, लाईफ डेवलपमेंट सोसायटी के प्रा. प्रमोदकुमार, फिरोज खान, संजय आठवले, विजय गायकवाड व अजय श्रृंगारे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी गणमान्यों ने डॉ. आंबेडकर पुतले पर माल्यार्पण करते हुए उपस्थितों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी. जिसके बाद निराधार महिलाओं को सिलाई मशीन, दिव्यांगों को तीनपहिया साईकिल तथा 100 विद्यार्थियों को स्कूल बैग के साथ-साथ मिठाई का वितरण किया गया. इसके साथ ही राहुल नगर निवासी पुंडलिकराव तायडे का आकस्मिक निधन हो जाने की जानकारी मिलते ही समाजसेवी नितीन कदम ने तायडे परिवार के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा की जिम्मेदारी उठाने के साथ ही उनकी जीवनावश्यक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी उठाने का वचन दिया. इसके साथ ही संकल्प बहुउद्देशीय संस्था द्वारा लाईफ डेवलपमेंट सोसायटी के साथ मिलकर शहर में अलग-अलग जगहों पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजीत किये गये.
इस अवसर पर सर्वश्री विजय गायकवाड, सतीश पाटील, प्रशांत कांबले, सूरज कांबले, बेबी गडलिंग आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में संचालन आभार प्रदर्शन लाईफ डेवलपमेंट सोसायटी के सचिव नरेंद्र गुलदेवकर ने किया. आयोजन के सफलतार्थ जगदीश गुप्ता, शीतल जगताप व पवन वानखडे आदि ने महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button