बीबीसी की उस डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव पारित
विधानसभा में दी गई प्रस्ताव को मंजूरी
मुंबई /दि.25- राज्य विधान मंडल के जारी बजट सत्र के अंतिम दिन आज विधानसभा में बीबीसी द्बारा गुजरात दंगों को लेकर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव मंजूर किया है. इस डॉक्यूमेेंट्री में गुजरात दंगे के समय गुजरात के मुख्यमंत्री रहने वाले मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी को सवालों के कटघरे में खडा किया गया है. जिसके चलते समूचे देश में भाजपा द्बारा इस डॉक्यूमेंट्री का विरोध किया जा रहा था. साथ ही खुद केंद्र सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं आज इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर महाराष्ट्र विधान सभा में भी जमकर हंगामा मचा. जिसके बाद शिंदे फडणवीस सरकार ने बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव को मंजूर किया.
बता दें कि, ब्रिटेन की मीडिया संस्था बीबीसी ने वर्ष 2002 में घटित गुजरात दंगों को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है. जिसमें करीब 20-22 वर्ष पुरानी हिंसक घटनाओं का उल्लेख किया गया है. वर्ष 2002 में गोधरा स्टेशन पर साबरमति एक्सप्रेस की ट्रेन में हिंसक भीड द्बारा आग लगा दिए जाने के चलते अयोध्या से लौट रहे 59 कार सेवकों की जलकर मौत हो गई थी. जिसके बाद पूरे गुजरात में दंगे भडक गए थे. जिसे लेकर तत्कालीन राज्य सरकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए थे. चूंकि उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. अत: दंगों के समय उनकी भूमिका पर प्रश्नचिन्ह उपस्थित करते हुए बीबीसी ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई. जिसे भारत सरकार ने दुष्प्रचार बताते हुए कहा कि, बीबीसी द्बारा पूरे मामले का केवल एक पक्ष ही दिखाया गया है. ऐसे में इस डॉक्यूमेंट्री से बेहद गलत, भ्रामक व नकारात्मक संदेह निकलता है. जिसके चलते केंद्र सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगा रखा है. वहीं अब महाराष्ट्र सरकार ने भी इस डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया है.