अमरावतीमुख्य समाचार

स्कूलों की समस्याओं की समस्याओं का तत्काल निराकरण करे

शिक्षक महासंघ के शेखर भोयर ने की शिक्षा उपसंचालक से चर्चा

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १५ – शिक्षा उपसंचालक कार्यालय में स्कूल प्रणाली में दर्ज होने के लिए अमरावती विभाग के अंशत: अनुदानित, १६२८ अनुदानित व १ तथा २ जुलाई को स्कूल के बहुसंख्य शिक्षक बांधवों के प्रस्ताव कार्यालय में आये है, परंतु तब तक स्कूल संबंधित मामलों का निपटारा नहीं किया गया. जिसका तत्काल निराकरण किया जाए, ऐसी मांग करते हुए शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष शेखर भोयर ने शिक्षक उपसंचालक को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन ने शेखर भोयर ने बताया कि उपरोक्त समस्या को लेकर विभाग के शिक्षकों के कई फोन आये है. स्कूल प्रणाली के मामलों को हल करने में किसी भी तरह की बाधा न होने के बाद भी यह मामले जानबुझकर रोककर रखे गए है, ऐसा पता चला.
शिक्षकों के स्कूल के काम प्रलंबित होने के कारण शिक्षक बांधव परेशान हो चुके है. इन मामले को संभव हो उतने जल्दी निपटाया जाए, अमरावती विभाग के शिक्षक बांधव के मामले ज्यादा से ज्यादा १० दिन में निपटाये, शिक्षकों को न्याय दें, अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो मजबूरी में १० दिन के बाद शिक्षा उपसंचालक कार्यालय के सामने घेराव आंदोलन किया जाएगा, ऐसी भी चेतावनी शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष शेखर भोयर ने ज्ञापन के माध्यम से दी है.

Back to top button