शहीद दिवस पर 200 बोतल रक्त संकलन का संकल्प
पत्र परिषद में पीडीएमसी के डीन डॉ. ए. टी. देशमुख ने दी जानकारी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – कोरोना महामारी के चलते रक्त की किल्लत महसूस हो रही है. रक्त की किल्लत को भरकर निकालने के लिए डॉ. पंजाबराव देशमुख मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रक्तदान समिती व अमरावती जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 23 मार्च को संवेदना अंतरराष्ट्रीय रक्तदान व प्लाज्मा डोनेट शिबिर का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान 200 बोतलें रक्त संकलन का संकल्प पीडीएमसी प्रबंधन की ओर से लिया गया है. यह जानकारी पत्रपरिषद में पीडीएमसी के डीन डॉ. ए. टी. देशमुख ने पत्रकारों को दी.
पीडीएमसी के ब्लड बैंक शाखा में आयोजीत पत्र परिषद में पीडीएमसी के डीन डॉ. ए. टी. देशमुख ने बताया कि, ब्रिटीशकालीन दौर में आजादी के आंदोलन के दरम्यान ब्रिटीश सरकार की नाक में दम करनेवाले शहीद भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव को लाहोर की जेल में 23 मार्च 1931 को फांसी दी गई थी. इन तीनों शहीदोें व स्वर्गीय शहीद अशफाक उल्ला खान की स्मृति पर नायफा संस्था की ओर से 23 मार्च को पूरे देश में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में संपूर्ण देशभर से 90 हजार बोतलें रक्त संकलन का लक्ष्य रखा गया है. इसी कडी में अमरावती में डॉ. पंजाबराव देशमुख मेमोरियल मेडिकल कॉलेज तथा रक्तदान समिति के संयुक्त तत्वावधान में पीडीएमसी के ब्लड बैंक और अमरावती जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से दवा बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. पत्र परिषद में डॉ. रामअवतार सोनी, डॉ. आशिष तायडे, रक्तदान समिती के महेंद्र भूतडा, सीमेश श्रॉफ, राजा ननवानी, रितेश व्यास, श्याम शर्मा, पिंटू शर्मा, राकेश ठाकुर, उमेश पाटणकर, केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के निखिल जैन, मनोज डफले मौजूद थे.