हरित, स्वच्छ व सुंदर अमरावती बनाने का संकल्प
वृक्ष पालकत्व अभियान का किया शुभारंभ
-
विधायक सुलभा खोडके के हाथों पौंधारोपण
अमरावती/दि.१७- अमरावती महानगरपालिका, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग और अमरावती गार्डन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हरित, स्वच्छ व सुंदर अमरावती बनाने के लिए रविवार को कठोरा रोड, पोटे पाटिल चौक-रिंग रोड परिसर में विधायक सुलभा खोडके के हाथों वृक्ष पालकत्व अभियान का शुभारंभ किया गया.
केवल पौंधारोपण ना करते हुए उन वृक्षों का संगोपन कर पर्यावरण का संतुलन बरकरार रखने का अभियान का एकमात्र उद्देश्य है. इसके लिए शुरूआत में कठोरा नाका से कठोरा गांव के मुख्य मार्ग को चुना गया. वृक्ष पालकत्व अभियान में स्थानीय नागरिकों ने भी सक्रियता से सहभाग लिया. वृक्ष पालकत्व अभियान की शुरूआत में विधायक सुलभा खोडके के हाथों विविध प्रजातियों के पौंधे रोपित किए गए.
अभियान का शुभारंभ करते समय विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि शहर के मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण और पौंधारोपण के प्रत्यक्ष कार्य की शुरूआत हो चुकी है. गार्डन क्लब के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में शहर के विविध रास्तों पर दोनों छोर पर पौंधे और डिवायडरों में विविध फूल पौंधे रोपित करने का काम सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग व मनपा के माध्यम से किया जा रहा है. हरित अमरावती की संकल्पना को साकार करने के लिए सभी ने इसमें सहभाग लेना चाहिए. इस दौरान मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने भी अपना मत व्यक्त किया.
प्रास्ताविक गार्डन क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिनेश खेडकर ने किया. इस अवसर पर राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील थोटांगे, पूर्व प्राचार्य वी. जी. भांबूरकर, गार्डन क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिनेश खेडकर, सचिव डॉ. रेखा मग्गीरवार, सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग के उपविभागीय अभियंता सय्यद काझी, सहायक अभियंता विनोद बोरसे, मनपा उद्यान अधीक्षक मुकुंद राऊत, यश खोडके, जे. पी. कंपनी के प्रकल्प संचालक निखिल फुटाणे, सागर जाणे, अभियंता विनीत भाटिया, गार्डन क्लब के पदाधिकारी डॉ.वी. आर. देशमुख, सुभाष भावे, डॉ. शशांक देशमुख, डॉ. गणेश हेडाऊ, डॉ. उमेश कनेरकर, गोकुल बजाज, हिमांशू जयस्वाल, वृक्षसंरक्षक दल के डॉ. विशाखा महाशब्दे, डॉ. अमोल महल्ले, नीलिमा विखे, अपर्णा धोटे, डॉ. मीनल केचे, डॉ. युगंधरा गुल्हाने, गौरखेडे, नगरसेवक प्रशांत डवरे, मंजुश्री महल्ले, नीलिमा काले, वर्षा कुर्हेकर, कांचन उल्हे, सरला इंगले, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, अविनाश मार्डीकर, रवींद्र इंगोले, प्रताप निकम, विनोद गुडधे, एड. सुनील बोले, नितीन भेटालू, दिलीप साखरे, एड. अमित जामठीकर, एड. प्रवीण ठाकरे, भूषण बनसोड, नरेंद्र राऊत, प्रशांत पेठे, आनंद धोटे, बबलू वाडेकर, संदीप वैद्य, प्रताप देशमुख, मोनू गावंडे, सारंग देशमुख, विशाल भगत, सुयोग तायडे आदि मौजूद थे.