अमरावतीमुख्य समाचार
होली, गुडफ्राईडे, ईस्टर को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर मनाना होगा त्यौहार
अमरावती/दि.२५ – कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन की ओर से गुरुवार की रात आगामी त्यौहारों को लेकर नए आदेश पारित किए गए है. होली, गुडफ्राईडे, ईस्टर को लेकर नए प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किए गए है. जिसके तहत होली त्यौहार पर भी नियमों का पालन करना अनिवार्य हो गया है. वहीं घर पर रहकर ही धुलिवंदन मनाना मनाना होगा. गुड फ्राईडे व ईस्टर संडे भी सादे तरीके से मनाए जाएंगे. चर्च में जगह के हिसाब से १० से ५० लोग मौजूद रह सकेंगे. इसके अलावा आवश्यकता अनुसार चार से पांच विशेष प्रार्थना सभाओं आयोजन करना होगा. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर किसी कार्यक्रम या जुलूस की अनुमति नहीं रहेगी.