-
जिले में धामणगांव का नतीजा शत-प्रतिशत
-
संभागीय शिक्षा बोर्ड की पत्रवार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.3 – राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12 वीं की ग्रीष्मकालीन परीक्षाओं का परिणाम मंगलवार की दोपहर ऑनलाईन तरीके से जारी किया गया. जिसके पश्चात अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड द्वारा इस परीक्षा परिणाम के बारे में यहां बुलायी गई पत्रवार्ता में विस्तार के साथ जानकारी दी गई. इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, इस बार अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड का नतीजा 99.37 फीसद रहा है. जिसमें 99.77 फीसद नतीजों के साथ यवतमाल जिला संभाग में सबसे अव्वल स्थान पर रहा. वहीं पांचवे स्थान पर रहे वाशिम जिले का परीक्षा परिणाम 98.89 फीसद रहा है. इसके अलावा बुलडाणा का 99.47, अमरावती का 99.29 तथा अकोला का 99.26 परिणाम रहा. वहीं अमरावती जिले में धामणगांव रेल्वे तहसील का नतीजा शत-प्रतिशत रहा. जहां पर 1 हजार 166 परीक्षार्थी कक्षा 12 वीं की परीक्षा में प्रवेशित हुए थे और सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. वहीं जिले में सबसे कम 95.96 फीसद नतीजा चिखलदरा तहसील का रहा.
टोपे नगर स्थित संभागीय शिक्षा बोर्ड कार्यालय में बुलायी गयी पत्रवार्ता में संभागीय बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी, विभागीय सचिव निलीमा टाके तथा विभागीय सहसचिव जयश्री राऊत द्वारा परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी दी गई. इस समय बताया गया कि, अमरावती संभाग में विज्ञान संकाय का 98.82, कला संकाय का 99.91, वाणिज्य संकाय का 99.92, एमसीवीसी का 99.44 फीसद नतीजा रहा और गत वर्ष की तुलना में सभी संकायों के नतीजे में अच्छा-खासा उछाल देखा गया. साथ ही इस वर्ष कला व वाणिज्य संकाय में ही प्रमुख रूप से प्रतिस्पर्धा देखी गई और इन दोनों संकायों ने विज्ञान संकाय को तीसरे स्थान पर ढकेल दिया. विज्ञान संकाय में 99.49 फीसद परिणाम के साथ यवतमाल, कला संकाय में 99.98 फीसद परिणाम के साथ वाशिम, कला संकाय में शत-प्रतिशत नतीजों के साथ यवतमाल व वाशिम तथा एमसीवीसी संकाय में शत-प्रतिशत परिणाम के साथ बुलडाणा जिला अव्वल स्थान पर रहे.
-
जिले में छात्राओें ने मारी बाजी
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम में छात्राओें ने बाजी मारी. इस वर्ष कक्षा 12 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले छात्राओं का प्रतिशत 99.63 फीसद रहा. वहीं 99.14 फीसद छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हुए है.
-
83,394 रहे ‘फर्स्ट क्लास फर्स्ट’
इस वर्ष अमरावती संभाग से कुल 1 लाख 31 हजार 989 छात्र-छात्राएं कक्षा 12 वीं की परीक्षा में प्रवेशित हुए थे. जिसमें से 83 हजार 394 ने 75 फीसद से अधिक अंक हासिल करते हुए फर्स्ट क्लास फर्स्ट यानी विशेष प्राविण्य श्रेणी हासिल की है. वहीं 44 हजार 641 को 60 फीसद से अधिक, 3 हजार 96 को 45 फीसद से अधिक व 30 परीक्षार्थियों को 35 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए है.