अमरावतीमुख्य समाचार

कक्षा 10 वीं व 12 वीं की पूरक परीक्षाओं के परिणाम घोषित

अमरावती संभाग में 10 वीं का 32.53 व 12 वीं का 16.23 फीसद परिणाम रहा

  • ऑनलाईन घोषित किये गये नतीजे

अमरावती प्रतिनिधि/दि.23 – राज्य शिक्षा मंडल द्वारा नवंबर व दिसंबर माह में ली गयी कक्षा 10 वीं व 12 वीं की पूरक परीक्षाओं के ऑनलाईन परीक्षा परिणाम बुधवार 23 दिसंबर को अपरान्ह 1 बजे घोषित कर दिये गये. जिसमें अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड में कक्षा 10 वीं की पूरक परीक्षाओं का परिणाम 32.53 तथा कक्षा 12 वीं की पूरक परीक्षाओं का परिणाम 16.23 फीसद रहा. वहीं समूचे राज्य में कक्षा 10 वीं की पूरक परीक्षाओं का परिणाम 32.60 व 12 वीं की पूरक परीक्षाओं का परिणाम 18.41 फीसद रहा. इस आशय की जानकारी संभागीय शिक्षा बोर्ड में बुलायी गयी पत्रवार्ता में बोर्ड की सहायक सचिव डॉ. जयश्री राउत तथा वरिष्ठ अधिक्षक अविनाश कन्नमवार व नागेश दुरानी द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, कक्षा 10 वीं की पूरक परीक्षा के लिए अमरावती संभाग में कुल 2 हजार 446 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था और 2 हजार 315 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से 753 परीक्षार्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है. वहीं कक्षा 12 वीं की पूरक परीक्षा में कुल 3 हजार 682 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था और 3 हजार 677 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें से मात्र 598 यानी 16.26 परीक्षार्थी ही यह परीक्षा उत्तीर्ण कर पाये. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस हेतु संबंधित परीक्षार्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की छाया प्रतिलिपी प्राप्त करते हुए अगले पांच कामकाजी दिवस के भीतर पुनर्मूल्यांकन हेतु निर्धारित शुल्क भरकर आवेदन किया जा सकेगा. साथ ही जो विद्यार्थी कक्षा 10 वीं की पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है, वे तुरंत ही कक्षा 11 वीं में प्रवेश प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकेंगे और कक्षा 12 वीं की पूरक परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पात्र माने जायेंगे.

Related Articles

Back to top button