अमरावतीमुख्य समाचार

दिनदहाडे सेवानिवृत्त शिक्षक को लूटा

जिप विश्रामगृह के पास की घटना

  • मोटरसाइकिल सवार दो आरोपी ३१ हजार का माल लेकर भागे

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – आरोपियों के इरादें इतने बुलंद हो चुके है कि अब उनके जेहन में पुलिस का भी खौंफ नहीं रह गया. आये दिन लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है. कल दिनदहाडे एक सेवानिवृत्त शिक्षक के पास से नगद व मोबाइल समेत ३१ हजार रुपए का माल लूटकर भाग गए. इस शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक दो लूटेरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरु की है.
सुधाकर आत्मारामजी मुंडे (७०, टापले निवासी गली नं.२, विलास नगर) ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वे सेवानिवृत्त शिक्षक है. वे अपने किसी काम से जवादे कंपाउंड मालटेकडी के पास वेतन व भविष्य निर्वाह कार्यालय आये थे. काम निपटाने के बाद वे मालटेकडी के पास जिला परिषद विश्राम गृह के किनारे लगी बेंच पर बैठे थे. उनके पास बैंक से निकाले २१ हजार रुपए नगद थैली में रखे थे. रुपए से भरी थैली और उसमें मोबाइल रखकर थेैली अपने पास बेंच पर रखा था. इस दौरान मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात आरोपी उनके पास आये और अचानक सेवानिवृत्त शिक्षक की थैली खिचकर भागने लगे. वृध्द शिक्षक ने जोर-जोर से चिखपुकार की. मगर तब तक वे आरोपी वहां से भाग निकले. इस शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों अज्ञात लूटेरों के खिलाफ दफा ३९२, ३४ के तहत अपराध दर्ज कर लूटेरों की तलाश शुरु की हैं.

Back to top button