12 लाख कीमत के 104 मोबाइल मूल मालिकों को लौटाएं
आयुक्तालय पुलिस के सायबर सेल की कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि १८ .- अमरावती शहर आयुक्तालय पुलिस के सायबर सेल ने शहर में दर्ज मिसिंग व मोबाइल चोरी की घटना का पता लगाकर लगभग 12 लाख रुपए कीमत के कुल 104 मोबाइल का पता लगाया था. आज पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, उपायुक्त विक्रम साली की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में यह सभी मोबाइल मूल मालिकों को वितरित किये गए. अपना खोया हुआ मोबाइल प्राप्त होने से उपस्थितों के चेहरे खिल उठे और सभी ने पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह तथा पुलिस दल का मन से आभार माना.
यह मिसिंग तथा चोरी गए मोबाइल का पता लगाने सायबर पुलिस थाने के निरीक्षक रमेश टाले, तत्कालीन पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले, सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे, हेडकाँस्टेबल सचिन भोयर, मयुर बोरेकर, पंकज गाडे, प्रशांत मोहोड आदि ने संबंधित मोबाइल बाबत विस्तृत जानकारी हासिल की और वह जब्त की. पुलिस ने लोगों को सूचित किया है कि सायबर अपराधी आप को फोन कर बैंक से बोल रहे है, इस तरह का झांसा देकर एटीएम कार्ड डिटेल, ओटीपी पूछकर धोखाधडी करते है. जिससे किसी को भी अपने बैंक खाते की, डेबीट/के्रडीट कार्ड की जानकारी न दें और आया हुआ ओटीपी न बताये. कुछ सायबर अपराधी यह आपके मोबाइल में एनीडेक्स, क्वीक सपोर्ट एयर ड्राईड अप्लीकेशन डाउनलोड करने लगाते है और आपके मोबाइल पर ताबा कर परभारे बैंक व्यवहार कर धोखाधडी करते है. इस कारण अपने मोबाइल पर किसी के कहे अनुसार कोई भी एप इंस्टॉल न करें. इस तरह का आह्वान पुलिस ने किया है. आज मूल मालिकों को मोबाइल लौटाते समय पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, उपायुक्त मुख्यालय विक्रम साली, सायबर सेल के निरीक्षक रमेश टाले, प्रवीण काले, पुलिस निरीक्षक रविंद्र सहारे, हेडकाँस्टेबल जगदीश पाली, चैतन्य रोकडे, नायब पुलिस सिपाही दिपक बदरके, शैलेंद्र अर्डक, गजानन पवार, सुधीर चर्जन, संजय धंदर, ताहेर अली, पंकज गाडे, उल्हास टवलारे, सचिन भोयर, प्रशांत मोहोड, गोपाल सोलंके, मयुर बोरेकर, गजानन दुबे आदि उपस्थित थे.