अमरावतीमुख्य समाचार

मूल मालिकों को लौटाएं 148 मोबाइल

 साइबर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – शहर में जिन लोगों के मोबाइल गुम हो गये या चोरी चले गये थे, उन मोबाइल धारकों को सीपी डॉ. आरती सिंह के हाथों मोबाइल लौटाये गये. आज 148 मोबाइल उनके मूल मालिकों को लौटाये गये है. जिनका मूल्य 18 लाख 98 हजार 384 रुपए आंका गया है.
बता दें कि पुलिस आयुक्त सीपी आरती सिंह के मार्गदर्शन में साइबर पुलिस थाने में मोबाइल मिसिंग की शिकायतें प्राप्त होने के बाद साइबर पुलिस थाने के निरीक्षक सीमा दातालकर, एपीआय रविन्द्र सहारे,पीएसआइ कपिल मिश्रा,पुलिस कर्मी जगदीश पाली,मयुर बोरेकर,सचिन भोयर ने संबंधित मोबाइल को ढूंढने में सफलता हासिल की.आज पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह,पुलिस उपायुक्त विक्रम साली,पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, सहा. पुलिस आयुक्त लक्ष्मण डुमरे के हाथों मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल लौटाये गये. 148 मोबाइल ढूंढने में साइबर पुलिस के पीआय सीमा दातालकर, एपीआय रविन्द्र सहारे के साथ पीएसआय कपिल मिश्रा, जगदीश पाली, पुलिस हवलदार चैतन्य रोकडे,दीपक बदरके, संजय धंदर, शैलेश अर्डक, गजानन पवार,सुधीर चर्जन, ताहेर अली, पंकज गाडे, उल्हास टवलारे, सचिन भोयर, प्रशांत मोहोड, गोपाल सोलंके, मयूर बोरेकर, राहुल चार्सल, उमेश भुजाड़े ने की.

Back to top button