अमरावती/ दि.15- युनो एप बंद होने के नाम पर आरोपी ने ओटीपी मंगते हुए एक युवक के बैंक खाते से 5 लाख 71 हजार 840 रुपए निकालकर ठगी की. किरण नगर निवासी देवेश व्यवहारे की शिकायत मिलते ही सायबर सेल पुलिस ने उच्च तकनीकी ज्ञान का उपयोग करते हुए गई रकम में से 72 हजार रुपए वापस दिलाने में सफलता पायी.
देवेश रमेश व्यवहारे (42, ह.मु.विदर्भ हाउसिंग सोसायटी, किरणनगर नंबर 1) ने सायबर सेल में दी शिकायत के अनुसार उनके मोबाइल फोन पर उनका एसबीआई युनो एप बंद होने का मैसेज आया. उन्हें भेजी गई लिंक पर क्लिक करने को कहा गया. क्लिक करते ही उन्हें प्राप्त्ा ओटीपी नंबर डालने के निर्देश दिये गए. शिकायतकर्ता व्दारा ओटीपी डालने के बाद कुछ ही देर में उनके बैंक खाते से 5 लाख 71 हजार 480 रुपए निकाल लिये जाने का मैसेज प्राप्त हुआ. अपने साथ इतनी बडी ऑनलाइन ठगी होने की बात समझ में आते ही उन्होंने तत्काल सायबर सेल पुलिस ने शिकायत दी. पुलिस ने दफा 419, 420, सहधारा 66(क), 66(ड), सूचना तकनीकी ज्ञान कानुन के तहत अपराध दर्ज कर तेजी से उच्च तकनीकी ज्ञान की सहायता से तहकीकात शुरु की. कडी मशक्कत के बाद सायबर सेल पुलिस ने 72 हजार रुपए वापस लाने में सफलता हासिल की.