अमरावतीमुख्य समाचार

धम्मक्रांति के महानायक को आदरांजलि

धूमधाम से मनाया गया धम्म प्रवर्तन दिवस

अमरावती/दि.16- गत रोज दशहरा पर्व पर महामानव भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के अनुयायियों द्वारा बडी धूमधाम के साथ धम्म प्रवर्तन दिवस मनाया गया. बता दें कि, वर्ष 1956 में 14 अक्तूबर को दशहरेवाले दिन ही नागपुर स्थित दीक्षा भूमि पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने अपने लाखों अनुयायियों के साथ बौध्द धम्म की दीक्षा ली थी. तबसे इस दिन को धम्म प्रवर्तन व धम्म क्रांति दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
इस वर्ष अमरावती शहर सहित जिले में धम्म प्रवर्तन दिवस 14 व 15 अक्तूबर को लगातार दो दिन मनाया गया. जिसके तहत कई लोगों ने 14 अक्तूबर को तारीख के मुताबिक तथा 15 अक्तूबर को दहशरे की तिथी के मुताबिक धम्म प्रवर्तन दिवस मनाया. जिसके तहत स्थानीय इर्विन चौराहे पर स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर दोनों दिन धम्म क्रांति के महानायक डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को आदरांजली देने हेतु विभिन्न गणमान्यों, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा बौध्द समाज बंधुओं का तांता लगा रहा.
गत रोज जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज भेले ने डॉ. आंबेडकर के पुतले को माल्यार्पण कर उन्हें भावभिनी आदरांजलि अर्पित की. इसके साथ ही यहां पर पूरा दिन डॉ. आंबेडकर के अनुयायियों का तांता लगा रहा.

Related Articles

Back to top button