यवतमाल/ दि.9- यहा के वाघापुर में रहनेवाले दिवे परिवार का दो साल का नन्हा और मामा का प्यारा रेयांश अचानक भटक गया. यह किस्सा सोमवार को यवतमाल में सामने आया. जिसके बाद शहर पुलिस को रेयांश को ढूंढते समय काफी परेशान होना पडा. आखिर रेयांश के माता- पिता मिलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
मिली जानकारी के अनुसार वाघापुर मेंं रहनेवाले दिवे परिवार े में दो साल का बच्चा रेयांश है. रेयांश अपने मामा का सबसे लाडला था. सोमवार को जैसे ही रेयांश के मामा घर से स्टेट बैंक चौक की तरफ पैदल निकला तो उसे देख रेयांश भी घर से पीछे पीछे निकल गया. स्टेट बैंक चौक में रेयांश को मामा कहीं पर भी दिखाई नहीं दिया. जिसके बाद रेयांश ने रोना शुरू कर दिया. बच्चे को रोता देख आसपास के लोगों ने शहर पुलिस को जानकारी दी.शहर पुलिस ने तुरंत रेयांश को थाने में लाया. इसके बाद सभी ओर मैसेज भेजकर रेयांश के माता पिता को ढूंढना शुरू किया. रेयांश आकाश दिवे को ठीक से बोलना भी नहीं आ रहा था. सभी अनजान लोगों को देखकर वह घबरा गया था. थानेदार धनंजय सायरे ने महिला पुलिस सिपाही रजनी गेडाम के माध्यम से रेयांश को धीरज बंधाने का प्रयास किया. लेकिन रेयांश रोते ही जा रहा था. वहीं दूसरी ओर रेयांश के माता पिता इस बात से निश्चिंत थे कि रेयांश अपने मामा के साथ गया है. काफी देर होने के बाद रेयांश वापस नही लौटने और मामा भी वापस नहीं आने से रेयांश की मां ने अपने भाई को फोन कर रेयांश के बारे में पूछा. इस समय मामा पंकज ने बताया कि रेयांश को उसने अपने साथ नहीं लाया है. जिसके बाद दिवे परिवार के पैरोतले जमीन खिसक गई. दिवे परिवार ने रेयांश को ढूंढना शुरू कर दिया. मामा जिस स्टेट बैंक परिसर में पहुंचा था. वहां पर दिवे परिवार पूछताछ करने के लिए गया. शहर पुलिस ने परिसर के लोगों को इससे पहले ही रेयांश के बारे में जानकारी दी थी. जिसके बाद लोगों ने परिजनों को शहर थाने में जाने की सलाह दी. इस समय पुलिस थाने में रेयांश को शांत कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रयास कर रही थी. लेकिन रेयांश शांत नहीं हो पा रहा था. मां रवीना पुलिस थाने में पहुंची तो घबराए रेयांश ने अपनी मां को भी नहीं पहचाना जिससे पुलिस भी हैरत में पड गई. इसके बाद पुुलिस ने बेटा आपका ही होने का सबूत मांगा. थोडी देर बाद जब रेयांश शांत हुआ तो वह अपनी मां से लिपट गया और उसने अपनी मां को पहचान लिया. पूरी छानबीन होने के बाद रेयांश को मां रविना के हवाले किया गया. पुलिस की सतर्कता से बडी हानि टली.