अमरावतीमुख्य समाचार

दो मालवाहक व गोदाम से चावल बरामद

चार लोगों को पकडा

  • अंजनगांव सुर्जी व अचलपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

अमरावती/दि.२७ – अंजनगांव पुलिस थाना क्षेत्र में परतवाडा, अकोट, दर्यापुर इन जगहों से अवैध रूप से सरकारी अनाज में मुख्य माने जानेवाले चावल की आवक होती है. अवैध रूप से चावल की होनेवाली कालाबाजारी पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसी कडी में सोमवार को थानेदार दीपक वानखडे के मार्गदर्शन में अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने दो टाटा एस मालवाहकों से २०-२० क्विटंल चावल बरामद किया. वहीं दो मालवाहकों में चावल भरकर लानेवाले तीन आरोपियों से कडी पूछताछ करने के बाद पुलिस की टीम ने परतवाडा में जाकर अन्य एक चावल माफिया को हिरासत में लिया. इस दौरान गोदाम की तलाशी लेने पर वहां अवैध रूप से चावल का स्टॉक मिला.
अंजनगांव पुलिस को पानअटाई क्षेत्र में दो लोग टाटा एस मालवाहक टेम्पो नंबर एमएच-२७ एक्स-६४२४ व टाटा एस माल वाहक टेम्पो नंबर एमएच-०४ एफ पी-३५३५ में चावल की ढूलाई करते पाए गए. कार्रवाई में पुलिस ने सुर्जी के बुधवारा में रहनेवाले मो शाकीब मो. शहीद, अजीजपुरा में रहनेवाले एजाज खान अजीज खान और अनाज का स्टॉक रखनेवाले मो. जिया मो. यूनूस को हिरासत में लिया है. इस बारे में तहसीलदार जगताप को जानकारी दी गई. उन्होंने संबंधित अधिकारी को भेजा. आपूर्ति निरीक्षक नारायण काकडे ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. इस समय आरोपी के पास से ३८.९५ क्विटंल चावल मूल्य ९५ हजार रूपयों के अलावा उपयोग में लाए गए दो वाहन सहित ८ लाख ९५ हजार रुपयों का माल जब्त किया. हिरासत में लिए गए आरोपियों से माल के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने परतवाडा मोगलाईपुरा ठाकुर कॉलोनी के रशीद टोपली को बेचने की जानकारी दी. इसके बाद अंजनगांव पुलिस की टीम ने अचलपुर के पुलिस निरीक्षक टाले व उनके दल के साथ मिलकर ठाकुर कॉलोनी में जाकर रशीद टोपली के गोदाम की जांच पडताल की. यहां पर एक १८ पहिया ट्रक नंबर एमएच-४० वाय-०६९५ में गोदाम के सामने माल भरते हुए पाया गया. पुलिस ने गोदाम की छानबीन की तो २६८ क्विटंल चावल, ९० क्विटंल गेंहू पाया गया. इसमें कुछ माल उन्होंने प्लास्टिक की बोरियों में पलटाकर रखा था व बारदाणों में एफसीआई के मुहरवाली बोरियां दिखाई दी. इसके बाद पुलिस निरीक्षक टाले ने परतवाडा तहसीलदार से संपर्क किया व घटनास्थल पहुंचकर कार्रवाई करने की बात कही. तहसीलदार शैलेश देशमुख ने अपनी टीम को घटनास्थल पर रवाना किया. यहां पर ११ लाख रुपयों का अनाज व ट्रक सहित ३१ लाख रुपयों का माल जब्त किया गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने मो.शाकीब मो.शहीद, एजाज खान अजीज खान, मो.जिया मो.युनूृस और रशीद अशरफ टोपली को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ जीवनावश्यक वस्तू अधिनियम की धारा ३,७ उपधारा ३४ के तहत अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दीपक वानखडे, एपीआई मेसरे, पीएसआई इनामदार, पुलिस कर्मी पंकज, राहुल की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button