अमरावतीमुख्य समाचार

रिम्स् अस्पताल में शुरू हुआ अत्याधुनिक ट्रामा केयर सेंटर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.20 – स्थानीय बडनेरा रोड शुरू हुए रिम्स् अस्पताल के तौर पर पहली बार अमरावती शहर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रामा सेंटर की शुरूआत हुई है. अक्सर किसी भी छोटे-बडे हादसे के दौरान शरीर के विभिन्न अंगों में चोट लगने की संभावना होती है. जिसके तहत ब्रेन इंज्युरी, स्पाईन इंज्युरी, हाथ या पैर के फैक्चर तथा पेट व छाती के अंदरूनी अंगों को मार लगने या भीतरी जख्म होने का खतरा रहता है. जिसके सही इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरोें की जरूरत होती है. इस बात के मद्देनजर रिम्स् अस्पताल में ब्रेन इंज्युरी के लिए न्यूरोसर्जन डॉ. स्वरूप गांधी, स्पाईन इंज्युरी तथा हाथ-पांव में होनेवाले फैक्चर के इलाज हेतु ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. श्याम राठी, डॉ. सुयोग राठी, डॉ. प्रसन्न राठी व डॉ. नितीन जयस्वाल, पेट के इलाज हेतु डॉ. अमित भासमे, जख्मों के इलाज हेतु डॉ. ताक्षक देशमुख तथा अतिदक्षता विभाग में देखभाल हेतु डॉ. सोहम घोरमोडे व डॉ. दिनेश पहलाजानी उपलब्ध कराये गये है. जो किसी भी विपरित स्थिति में मरीजों का इलाज कर सकते है.

Back to top button