अमरावतीमुख्य समाचार

‘रिम्स्’ का शुभारंभ व लोकार्पण रहा शानदार

विख्यात बालरोग तज्ञ डॉ. चंद्रकांत राठी के हाथों हुआ उद्घाटन

  • पांच हजार से अधिक गणमान्यों ने दर्शायी उपस्थिति

  • एक ही छत के नीचे सभी तरह के अत्याधुनिक इलाज की सुविधा हुई उपलब्ध

  • शहर के 50 ख्यातनाम डॉक्टरोें द्वारा दी जायेगी चिकित्सा सेवा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – शहर के करीब 50 डॉक्टरों द्वारा एकजूट होकर शुरू किये गये रेनबो इन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल सायन्स यानी ‘रिम्स्’ हॉस्पिटल का गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोहपूर्वक उद्घाटन व लोकार्पण किया गया. इस समय शहर के ख्यातनाम अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. शाम राठी के बडे भाई तथा ‘रिम्स्’ के चेअरमैन व विख्यात बालरोग विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत राठी ने फीता काटकर इस अस्पताल का शुभारंभ किया. इस समय ‘रिम्स्’ परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.
साथ ही उद्घाटन अवसर पर जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, सांसद नवनीत राणा, विधायक सुलभा खोडके व रवि राणा, विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे, पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख, जिलाधीश शैलेश नवाल, महापौर चेतन गावंडे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. शामसुंदर निकम, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पूर्व पालकमंत्री व भाजपा किसान आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अनिल बोंडे, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पूर्व मंत्री सुरेंद्र भूयार व सुभाष ठाकरे एवं श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप, मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, पार्षद तुषार भारतीय, पार्षद प्रशांत वानखडे, प्रणीत सोनी, लवीना हर्षे, प्रकाश बनसोड, मंजुषा जाधव, इमरानभाई, पूर्व स्थायी सभापति अविनाश मार्डीकर, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील राणा व सुरेश रतावा, पीडीएमसी के संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी, डीन डॉ. ए.टी. देशमुख, आयएमए के अध्यक्ष डॉ. अनिल रोहणकर सहित शहर के सभी राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों सहित आयएमए, म्हाडा, नीमा, डेंटल, फार्मसी एवं अन्य कई संगठनों व संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने ‘रिम्स्’ अस्पताल को भेट देते हुए शहर में शुरू हुए अपनी तरह के अनूठे उपक्रम को अपनी शुभकामनाएं दी. साथ ही यहां पर उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओें का अवलोकन करते हुए सभी व्यवस्थाओें की प्रशंसा की.

  • अपनी तरह का अनूठा और सबसे अलग अस्पताल है ‘रिम्स’

बता दें कि, इस अस्पताल में एक ही छत के नीचे सभी तरह की बीमारियों का अत्याधुनिक चिकित्सा पध्दति से इलाज किया जायेगा. ऐसे में अब अमरावती सहित पश्चिम विदर्भ के मरीजों को इलाज हेतु मुंबई, पुणे व नागपुर जैसे बडे शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं पडेगी. करीब चार वर्ष पूर्व रेनबो इन्स्टिटयूट ऑफ मेडिकल सायन्स (रिम्स्) की स्थापना की गई है. जिसके बाद शहर के 50 ऐसे डॉक्टरों का चयन किया गया, जो अपने-अपने कार्यक्षेत्र में महारत हासिल रहने के साथ ही जिनकी गिनती अनुभवी डॉक्टरों में की जाती है, ऐसे सभी डॉक्टरों को एक स्थान पर लाते हुए पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में अपनी तरह का अनूठा हॉस्पिटल शुरू करने की संकल्पना पर काम किया गया है, जो अब मूर्त रूप में साकार हो गया है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इन दिनों कई बडे-बडे शहरों में कॉर्पोरेट जगत ने स्वास्थ्य सेवाओें के क्षेत्र में कदम रखते हुए कॉर्पोरेट अस्पतालों का निर्माण किया है. जहां पर एक ही छत के नीचे कई डॉक्टरोें द्वारा मरीजोें का इलाज किया जाता है. वहीं अमरावती में खुद डॉक्टरों ने अपनी ओर से पहल करते हुए मल्टी सुपर स्पेशालीटी अस्पताल शुरू करने की संकल्पना को साकार किया है. यहां पर मरीजों के लिए अत्याधुनिक मशीनरी के साथ हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. 140 बेडवाले इस अस्पताल में 18 प्रशस्त ओपीडी चेंबर, 8 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 22 बेड का आयसीयू, नवजात बच्चों के लिए 15 बेड का स्पेशल वॉर्ड, मरीजों के परिजनों हेतु सर्वसुविधायुक्त प्रतिक्षालय, अत्याधुनिक कैथलैब, डायलीसीस यूनिट, रेडिओलॉजी यूनिट, पैथालॉजी यूनिट, अत्याधुनिक व सर्वसुविधायुक्त एम्बुलन्स, खान-पान का ध्यान रखने हेतु आहार विशेषज्ञ, स्वास्थ्य बीमा, 24 घंटे सेवा प्रदान करनेवाला मेडिकल स्टोर, वीआयपी सूटस्, एसी रूम, अग्निशमन सुविधा, भव्य पार्किंग,सोलर उर्जा प्रकल्प, तीन अत्याधुनिक लिफ्ट, जलशुध्दीकरण प्रक्रिया केंद्र, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, उपहार गृह एवं मरीजों के परिजनोें हेतु बंकर बेड की व्यवस्था जैसी तमाम सुविधाएं यहां एक ही छत के नीचे उपलब्ध करायी जा रही है.
* नये तथा पुराने अनुभवी डॉक्टरों का अनूठा संगम
26 जनवरी से उद्घाटित रिम्स् अस्पताल की सेवाएं आगामी 1 फरवरी से शुरू होने जा रही है. जिसमें हर विभाग सभी 50 डॉक्टर सप्ताह में सुनिश्चित दिन और समय के अनुसार यहां उपस्थित रहेंगे. और यहां एक तरह से चौबीसौ घंटे अनुभवी डॉक्टरों की उपस्थिति रहेगी. इसके अलावा अस्पताल के हर विभाग में मेडिकल की पोस्ट ग्रॅज्युएट डिग्री पूर्ण कर चुके निवासी डॉक्टरोें की नियुक्ती की जायेगी. ऐसे में यहां विगत अनेक वर्षों का अनुभव रखनेवाले अनुभवी व निष्णात डॉक्टरों के मार्गदर्शन में नई चिकित्सा पध्दति एवं सुविधाओें की पढाई पूर्ण करनेवाले नये डॉक्टरों की टीम काम करेगी. साथ ही आगामी समय में रिम्स् हॉस्पिटल में बायपास सर्जरी ऑपरेशन के साथ-साथ ऑर्गन ट्रान्सप्लांट सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी.

  • ‘रिम्स्’ के विभाग और डॉक्टर्स

– मेडिसीन विभाग – डॉ. प्रफुल्ल कडू, डॉ. अजय डफले, डॉ. विजय बख्तार, डॉ. सुभाष पाटणकर, डॉ. मुस्तफा साबीर, डॉ. समीर चौधरी
– अतिदक्षता विभाग (विशेषज्ञ इंटेसिविस्ट) – डॉ. दिनेश पहलाजानी, डॉ. सोहम घोरमाडे
– हार्ट विभाग – डॉ. निलेश चांडक,
– अस्थिरोग विभाग – डॉ. श्याम राठी, डॉ. सुयोग राठी, डॉ. प्रसन्ना राठी, डॉ. नितीन जयस्वाल
– न्युरो सर्जरी विभाग (विभाग की चिकित्सा)- डॉ. स्वरूप गांधी
– स्त्रीरोग व प्रसुती शास्त्रविभाग – डॉ. कल्पना राठी, डॉ. पुनम राठी, डॉ. पुष्पा जुनघरे (सोमवंशी), डॉ. करूणा मुरके, डॉ. संध्या काले, डॉ. आशा ठाकरे, डॉ. ललीता मुलमुले, डॉ. जागृति शाह, डॉ. प्रांजल शर्मा, डॉ. आरती मुरके, डॉ. मीनल देशमुख
– नवजात शिशुओं के अतिदक्षता विभाग – डॉ. विशाल भंसाली, डॉ. हेमंत मुरके, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. शैलेश जयस्वाल
– जनरल सर्जरी विभाग – डॉ. अमीत भस्मे
– प्लास्टिक व कॉस्मेटिक सर्जरी विभाग – डॉ. तक्षक देशमुख
– डायलिसीस यूनीट – युरोसर्जन डॉ. विशाल बाहेकर, नेफ्रोलॉजीस्ट डॉ. हितेश गुल्हाने
– कैन्सर विभाग – सर्जन डॉ. गौरव मंत्री
– ईएनटी विभाग – ऑन्कोलॉजीस्ट डॉ. स्वप्नील शर्मा
– छाती व सांस की बीमारी विभाग – डॉ. सौरभ अंबाडेकर
– रेडिओलॉजी विभाग – डॉ. उमेश देशमुख, डॉ. मधुसूदन सारडा, डॉ. रविंद्र कलोडे, डॉ. राजेंद्रसिंग सोलंके, डॉ. रोहन देशमुख
– मानसोपचार विशेषज्ञ – डॉ. मुकुंद मुरके
– पैथोलॉजी विभाग – डॉ. रामअवतार सोनी, डॉ. किर्ती सोनी
– दंत व मुंह की चिकित्सा व शल्य चिकित्सा – डॉ. स्नेहल राठी, डॉ. तुषार राठी
-फिजिओथेरपिस्ट – डॉ. विभुती सोनी

Related Articles

Back to top button