अमरावतीमुख्य समाचार

रिपाइं नेता डॉ. राजेंद्र गवई कोविड पॉजीटिव

अपने संपर्क में आनेवाले सभी लोगोें को स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (गवई गुट) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेंद्र गवई की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इस बात की जानकारी खुद ही आम लोगोें के लिए उपलब्ध कराते हुए रिपाइं नेता डॉ. गवई ने विगत कुछ दिनों के दौरान उनके संपर्क में आये सभी लोगों से अपने-अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क व सजग रहने तथा बीमारी से संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत खुद की कोविड टेस्ट करवाने की सलाह दी है.
डॉ. राजेंद्र गवई ने खुद में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर अपने थ्रोट स्वैब का सैम्पल नागपुर स्थित निजी कोविड टेस्ट लैब में जांच हेतु भिजवाया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. इस बात का पता चलते ही डॉ. गवई ने खुद इसकी जानकारी सभी के लिए साझा की है.

Back to top button