
नागपुर/दि.28- महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी फाइनल में उत्तर प्रदेश के विरुद्ध ऐतिहासिक कारनामा कर दिया. जब गेंदबाज शिवा सिंह के एक ही ओवर में सात छक्के लगाकर 43 रन बटोर लिये.यह नया विश्व कीर्तिमान हो गया है. इस पारी में ऋतुराज ने 159 गेंदों पर 220 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 10 चौके और 16 छक्के जड़े. उसने अंतिम दो ओवर्स में 9 छक्के मारे. जिससे महाराष्ट्र का स्कोर 50 ओवर में 5 विकेट पर 339 गेंद हो गया. इस सीजन में गायकवाड़ को अब तक दो ही मुकाबले खेलने का अवसर मिला था. जिसमें उसने 124 और 40 रनों की पारियां खेली थी. आज रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी. दरअसल महाराष्ट्र की पारी के 49 वें ओवर में शिवा सिंह ने नोबॉल भी कर दी थी. गायकवाड़ ने सभी सात गेंदों पर छक्के लगा दिये.