महाराष्ट्रमुख्य समाचार

नंदूरबार में सडक हादसा, तीन की मौत

नंदूरबार/दि.8- रविवार तडके शहादा तहसील के प्रकाशा में होटल निर्मल के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा मिनी ट्रक अर्थात छोटा हाथी को कुचल दिया. जिससे कैबिन में बैठें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. उनके नाम हेमराम शोभाराम अजंगे (39, सूरत), मनोज बोखारभाई गठिया (42, सूरत) और भगवानभाई गोविंद भाई पंचूले हैं. हादसे में अंतिम सोहन अंजले, भोलू भाई सचिन परडी गंभीर जख्मी हुए है. उनका नंदूरबार में उपचार चल रहा है.

 

 

Back to top button